A2Z सभी खबर सभी जिले की
Trending

*रात 10 बजे की बड़ी खबरें...................* ➡दिल्ली-रेखा गुप्ता दिल्ली की नई मुख्यमंत्री होंगी, शालीमार बाग से विधायक हैं रेखा गुप्ता, दिल्ली की नई सीएम बनेंगी रेखा गुप्ता, विधायक दल की नेता चुनी गईं रेखा गुप्ता, कल सीएम पद की शपथ लेंगी रेखा गुप्ता, प्रवेश वर्मा दिल्ली के डिप्टी सीएम होंगे, दिल्ली की चौथी महिला CM रेखा गुप्ता, महिला मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं रेखा गुप्ता, रेखा गुप्ता के नाम का औपराचिक ऐलान हुआ, दिल्ली में BJP की दूसरी महिला CM रेखा गुप्ता, विधायक दल की बैठक में नाम पर मुहर लगी ➡दिल्ली की नई मुख्यमंत्री होंगी रेखा गुप्ता, रेखा गुप्ता ने सरकार बनाने का दावा पेश किया, उपराज्यपाल वीके सक्सेना से मिलीं रेखा गुप्ता, रेखा गुप्ता ने सभी विधायकों का समर्थन पत्र सौंपा, LG वीके सक्सेना ने सरकार बनाने का न्योता दिया, कल दोपहर 12 बजे रामलीला मैदान में शपथ ग्रहण ➡महाकुंभ नगर-शाम 6 बजे तक 1.08 करोड़ लोगों ने किया स्नान, 1.08 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में किया स्नान, अभी तक 55.56 करोड़ श्रद्धालु कर चुके स्नान ➡लखनऊ-मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ईडी की बड़ी कार्रवाई, ईडी ने 4.80 करोड़ की संपत्ति को अटैच किया, 12 अचल संपत्तियों को अस्थायी रूप से किया अटैच, यूपी के झांसी और एमपी के भोपाल में संपत्ति अटैच, भास्कर इंफ्राकॉन,कैसल हाइट्स की सम्पत्ति अटैच ➡लखनऊ-डॉक्टरों ने 130 किलो के व्यक्ति की बचाई जान, KGMU ने दुबग्गा के श्यामसुंदर की बचाई जान, गंभीर बीमारियों से जूझ रहे थे श्याम सुंदर, मोटापे की वजह से मरीज में थे कई कॉम्प्लिकेशंन, वेंटिलेटर पर लगातार 6 दिन से था गंभीर मरीज, डॉ.जिया अरशद की टीम ने मरीज की बचाई जान ➡लखनऊ-विधान परिषद में आज दिखा अजब नजारा, लाल बिहारी यादव को टांग कर मार्शलों ने बाहर निकाला, नेता विपक्ष ने कुंभ में आंकड़े छिपाने का आरोप लगाया , समाजवादी पार्टी के MLC वेल में धरने पर बैठे थे , मार्शलों ने लाल बिहारी यादव को टांग कर बाहर किया, परिषद के सभापति ने सदन के भीतर मार्शल बुलाया, लाल बिहारी यादव को सदन से टांग ले गए मार्शल ➡दिल्ली बीजेपी विधायक दल की बैठक, बैठक में विधायक दल का नेता चुना जाएगा, विधायक प्रवेश वर्मा भी बैठक में पहुंचे, सांसद मनोज तिवारी भी पार्टी दफ्तर पहुंचे ➡देवरिया-तीन SDM के कार्य क्षेत्र में फेरबदल, DM दिव्या मित्तल ने कार्य क्षेत्र में किया फेरबदल , श्रुति शर्मा को बनाया SDM सदर, हरिशंकर लाल बने SDM रुद्रपुर ➡कानपुर -रंगबाज युवती का तांडव, वीडियो वायरल, राहगीर पर अभद्रता का आरोप लगाकर मारपीट, दबंग युवती ने युवक के साथ मारपीट की, बिल्हौर रेलवे स्टेशन का मामला ➡बरेली-चलती ट्रेन से कटकर किन्नर गुड्डी की मौत, लालकुआं से बरेली आ रही थी ट्रेन, चलती ट्रेन से उतरते समय हुआ हादसा, देवरनिया थाना क्षेत्र की घटना ➡दिल्ली-बीजेपी कार्यालय में विधायक दल की बैठक, दोनों पर्यवेक्षक बीजेपी कार्यालय में मौजूद, रविशंकर प्रसाद,ओपी धनखड़ हैं पर्यवेक्षक, दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा मौजूद ➡अलीगढ़ -ट्रैफिक हेड कांस्टेबल को ई-बस ने मारी टक्कर, हेड कांस्टेबल के दोनों पैरों में आई गंभीर चोटें, उपचार के लिए अस्पताल में कराया गया भर्ती, अलीगढ़ के थाना गांधी पार्क क्षेत्र की घटना ➡कानपुर-मेडिकल कॉलेज में छात्र ने लगाई फांसी, छात्र की मौत से इलाके में मचा हड़कंप, हॉस्टल में रहकर छात्र कर रहा था पढ़ाई, औरैया का रहने वाला था मृतक युवक, पुलिस बाकी छात्रों से कर रही पूछताछ ➡जालौन-नकली नोटों की सप्लाई करने वालों को सजा, कोर्ट ने आरोपियों को 10-10 वर्ष की सजा सुनाई, 2 लोगों को न्यायालय ने 10-10 वर्ष की सुनाई सजा, कोर्ट ने आरोपियों पर 20-20 हजार का अर्थदंड लगाया, कोर्ट ने आरोपी तौफीक और इकबाल को सुनाई सजा, जालौन के उरई कोतवाली क्षेत्र का मामला ➡हरदोई -मोबाइल फटने से 2 लोग घायल, मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, मोबाइल की घंटी बजने के बाद विस्फोट, दोनों बाइक से जा रहे थे, अचानक मोबाइल फटा, थाना शहर कोतवाली के रद्देपुरवा रोड की घटना ➡सहारनपुर-तेज रफ्तार कर अनियंत्रित हुई, कई लोग घायल, बाइक और स्कूटी को अपनी चपेट में लिया, अनियंत्रित कार ने दुकानों के 3 शटर भी तोड़े, कार ने मचाई तबाही, 6 से 7 लोग हुए घायल, सहारनपुर के थाना नकुड क्षेत्र की घटना ➡बांदा -3 वर्षीय बच्चे के अपहरण का मामला, पुलिस ने बच्चे को सकुशल बरामद किया, पुलिस ने 3 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, पैसों के लालच में बच्चे का किया था अपहरण, रंजिश के चलते गांव के 4 लोगों ने अपहरण किया, 90 हजार रुपये में बच्चे को बेंचने की फिराक में थे, मर्का थाना क्षेत्र के कुम्हेणा गांव का मामला ➡इटावा-बाइक सवार पति-पत्नी की सड़क हादसे में मौत, शादी समारोह से वापस घर लौटते समय हादसा, बकेवर क्षेत्र के NH19 हाइवे बहेड़ा पुल पर हादसा ➡अयोध्या-गृहमंत्री अमित शाह का परिवार पहुंचा अयोध्या, अमित शाह का परिवार रेल मार्ग से पहुंचा अयोध्या, गृहमंत्री का परिवार रामायणा होटल में करेगा रात्रि विश्राम, कल हनुमानगढ़ी, रामलला के दर्शन-पूजन करेगा परिवार ➡श्रावस्ती -घरेलू गैस सिलेंडरों के व्यावसायिक उपयोग पर सख्ती, SDM इकौना की अगवाई में रेस्टोरेंट पर हुई छापेमारी, रेस्टोरेंट में हो रहा था घरेलू गैस सिलेंडर का इस्तेमाल, आधा दर्जन घरेलू गैस सिलेंडर मौके से हुए बरामद, रेस्टोरेंट के खिलाफ कार्रवाई में जुटा आपूर्ति विभाग, इकौना कस्बे के नान्हू रेस्टोरेंट का मामला ➡महोबा -पुलिस ने चलाया सघन वाहन चेकिंग अभियान, एक कार को एमवी एक्ट के तहत किया सीज, अवैध नम्बर प्लेट, शीशों पर थी काली फ़िल्म, शहर कोतवाली के आल्हा चौक में अभियान ➡मेरठ-इंडियन ऑयल के टैंकर में आग लगने से हड़कंप, सड़क पर चलते-चलते टैंकर में लगी आग, ड्राइवर, हेल्पर ने टैंकर से कूदकर बचाई जान, पंप पर पेट्रोल खाली कर वापस लौट रहा था टैंकर, दमकल की गाड़ी ने आग पर पाया काबू, ड्राइवर और हेल्पर टैंकर मौके पर छोड़ फरार, लोहिया नगर थाना क्षेत्र का मामला ➡आगरा किले में मनाई गई छत्रपति की 395वीं जयंती, आगरा किले में गूंजी छत्रपति शिवाजी की शौर्यगाथा, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस मौजूद रहे, एक्टर विक्की कौशल भी मौजूद रहे, आगरा किला परिसर में कार्यक्रम आयोजित ➡मेरठ-संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, परिजनों ने पत्नी उसके प्रेमी पर लगाया आऱोप, प्रेमी और सास पर लगाया हत्या का आरोप, पत्नी पर प्रेमी संग मिल ज़हर देकर मारने का आरोप, पत्नी के गांव के ही एक युवक से है अवैध संबंध, अवैध संबंधों के चलते दंपति में कई बार हुआ झगड़ा, मृतक के परिजनों ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की, पुलिस बीमारी से मौत बता पूरे मामले की कर रही जांच, सरूरपुर थाना के कस्बा खिवाई का मामला ➡अलीगढ़ -छात्रा पर प्रॉक्टर की बेटी को गाली देने का आरोप, AMU की छात्रा पर गाली देने का आरोप , दोनों छात्राओं में आपसी विवाद में गाली देने का आरोप, छात्र ने समस्त आरोपों को बताया निराधार, डिप्रेशन के चलते इलाज के लिए जेएन मेडिकल गई छात्रा, छात्र ने एएमयू प्रशासन पर लगाया बात न सुनने का आरोप, थाना सिविल लाइन के एएमयू का मामला ➡अयोध्या-राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव का बयान, रामनवमी की तैयारियों पर किया गया मंथन, ‘श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष व्यवस्था पर विचार’, मंदिर निर्माण, श्रद्धालुओं की सुविधाओं को लेकर चर्चा, श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की असुविधा न हो ➡लखनऊ-एलडीए में जनता अदालत का आयोजन कल होगा, प्राधिकरण दिवस पर जनता अदालत का आयोजन, समस्याओं की सुनवाई,निराकरण के लिए आयोजन, एलडीए प्राधिकरण भवन में कल होगा आयोजन, LDA के बड़े अधिकारी प्राधिकरण दिवस में रहेंगे मौजूद ➡अमरोहा-डीसीएम ने बाइक सवार परिवार को कुचला, सड़क हादसे में पिता-पुत्र की दर्दनाक मौत, हादसे में महिला गंभीर रूप से हुई घायल, डिडौली कोतवाली क्षेत्र में हादसा ➡दिल्ली बीजेपी के वरिष्ठ नेता जाएंगे एलजी आवास, बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा उपराज्यपाल से मिलेंगे, पर्यवेक्षक रविशंकर प्रसाद,ओपी धनखड़ भी मौजूद रहेंगे, विधायक विजेंद्र गुप्ता और प्रवेश वर्मा जाएंगे LG हाउस ➡सीतापुर -बकाया बिल जमा करने को लेकर मारपीट, तीन भाइयों में मारपीट का वीडियो वायरल, पिताजी के नाम था विद्युत कनेक्शन, 1 लाख था बकाया, 3 भाइयों में मारपीट , महिलाओं सहित आधा दर्जन लोग घायल, सिधौली थाना क्षेत्र के सिरसौली का मामला ➡सोनभद्र-सावित्री हत्याकांड में अदालत ने सुनाया फैसला, दोषी पति, ससुर,सास को 7-7 वर्ष की कठोर कैद, दहेज में रूपये की मांग पूरी न होने पर हत्या की थी, रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र का मामला ➡लखनऊ-सड़क सुरक्षा जागरूकता के लिए निकाली रैली, यातायात नियमों को लेकर जागरूक किया गया, लखनऊ के कई इलाकों से होकर गुजरी रैली, अपर आयुक्त सड़क सुरक्षा परिवहन ने दिखाई हरी झंडी, युवाओं को जागरूक करने पर दिया गया विशेष जोर ➡दिल्ली-सोने-चांदी के दामों में ऐतिहासिक उछाल, सोना ऑल-टाइम हाई पर पहुंचा, 24 कैरेट गोल्ड 86,430 रुपए प्रति 10 ग्राम, 22 कैरेट गोल्ड 79,179 रुपए प्रति 10 ग्राम, चांदी 97,000 रुपए प्रति किलो पहुंची, जल्द ₹1 लाख के पार जाने की संभावना, सोना जल्द 90,000 के स्तर को छू सकता है ➡सीतापुर -17 वर्षीय किशोर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, किशोरी के संग फोटो वायरल होने पर आत्महत्या की, परिवार ने गांव के ही लोगों पर लगाया आरोप, एडिट करके फोटो वायरल करने का लगाया आरोप, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, थाना मानपुर क्षेत्र का पूरा मामला ➡कन्नौज -इंदरगढ़ क्षेत्र में चोरों का आतंक जारी, बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान को बनाया निशाना, दुकान के बाहर रखा सामान चोरों ने किया पार, दुकान के बाहर चोरी करते चोर CCTV में कैद, पीड़ित दुकानदार ने पुलिस को दिया शिकायती पत्र, इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के मरहाला तिराहे का मामला ➡बलरामपुर में किसान दिवस का आयोजन, मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में आयोजन, प्राकृतिक खेती पर गोष्टी,कृषक प्रशिक्षण का आयोजन, विकास भवन सभागार में किसान दिवस का आयोजन ➡गाजीपुर-अनवर शहजाद की अंतरिम जमानत याचिका खारिज, मुख्तार अंसारी के बड़े साले है अनवर शहजाद , कोर्ट ने अनवर शहजाद की याचिका खारिज की, कई मामलों में चल रही कार्रवाई, जमानत पर था बाहर, अनवर शहजाद IS 191 गैंग का सक्रिय सदस्य है, पीसीएफ गोदाम के टेंडर मामले में पड़ी थी याचिका ➡कानपुर-युवक की तमंचे से गोली मारकर हत्या का मामला, पुलिस ने 6 लोगों पर केस दर्ज कर 3 को अरेस्ट किया, DCP साउथ समेत तमाम पुलिस ने जांच पड़ताल की, पड़ोसी ने तमंचे से मारकर की थी युवक की हत्या, सजेती थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव का मामला ➡प्रयागराज -इलाहाबाद हाईकोर्ट ने डीएम मेरठ को लगाई फटकार, एसिड अटैक सर्वाइवर को मुआवजे में देरी पर फटकार लगाई, DM को 1 हफ्ते में दस्तावेज केंद्र को भेजने का आदेश दिया, जिससे संबंधित विभाग तीव्र गति से कार्यवाही कर सके, 6 सप्ताह के भीतर पीड़िता को अतिरिक्त मुआवजा दे सके, मुआवजा के लिए 2013 से भटक रही एसिड अटैक सर्वाइवर ➡लखनऊ वासियों को नाइट सफारी की मिलेगी सौगात, देश की पहली दुनिया की 5वीं नाइट सफारी हो रही विकसित, परियोजना को केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण से मिली मंजूरी, सड़क चौड़ीकरण के साथ बनेंगे कुकरैल में ब्रिज, निर्माण का प्रस्ताव पीडब्ल्यूडी ने शासन को भेजा, नाइट सफारी को रिंग रोड,कुर्सी रोड से जाएगा जोड़ा., 11 किमी लंबी सड़क को 15 मीटर किया जाएगा चौड़ा, नाइट सफारी विकसित होने के बाद लखनऊ जू होगा शिफ्ट ➡दिल्ली-कल CM की शपथ के बाद बीजेपी की बड़ी बैठक, NDA शासित राज्यों के CM और डिप्टी CM होंगे शामिल, पीएम मोदी,गृह मंत्री, रक्षा मंत्री बैठक में शामिल होंगे.

*रात 10 बजे की बड़ी खबरें...................* ➡दिल्ली-रेखा गुप्ता दिल्ली की नई मुख्यमंत्री होंगी, शालीमार बाग से विधायक हैं रेखा गुप्ता, दिल्ली की नई सीएम बनेंगी रेखा गुप्ता, विधायक दल की नेता चुनी गईं रेखा गुप्ता, कल सीएम पद की शपथ लेंगी रेखा गुप्ता, प्रवेश वर्मा दिल्ली के डिप्टी सीएम होंगे, दिल्ली की चौथी महिला CM रेखा गुप्ता, महिला मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं रेखा गुप्ता, रेखा गुप्ता के नाम का औपराचिक ऐलान हुआ, दिल्ली में BJP की दूसरी महिला CM रेखा गुप्ता, विधायक दल की बैठक में नाम पर मुहर लगी ➡दिल्ली की नई मुख्यमंत्री होंगी रेखा गुप्ता, रेखा गुप्ता ने सरकार बनाने का दावा पेश किया, उपराज्यपाल वीके सक्सेना से मिलीं रेखा गुप्ता, रेखा गुप्ता ने सभी विधायकों का समर्थन पत्र सौंपा, LG वीके सक्सेना ने सरकार बनाने का न्योता दिया, कल दोपहर 12 बजे रामलीला मैदान में शपथ ग्रहण ➡महाकुंभ नगर-शाम 6 बजे तक 1.08 करोड़ लोगों ने किया स्नान, 1.08 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में किया स्नान, अभी तक 55.56 करोड़ श्रद्धालु कर चुके स्नान ➡लखनऊ-मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ईडी की बड़ी कार्रवाई, ईडी ने 4.80 करोड़ की संपत्ति को अटैच किया, 12 अचल संपत्तियों को अस्थायी रूप से किया अटैच, यूपी के झांसी और एमपी के भोपाल में संपत्ति अटैच, भास्कर इंफ्राकॉन,कैसल हाइट्स की सम्पत्ति अटैच ➡लखनऊ-डॉक्टरों ने 130 किलो के व्यक्ति की बचाई जान, KGMU ने दुबग्गा के श्यामसुंदर की बचाई जान, गंभीर बीमारियों से जूझ रहे थे श्याम सुंदर, मोटापे की वजह से मरीज में थे कई कॉम्प्लिकेशंन, वेंटिलेटर पर लगातार 6 दिन से था गंभीर मरीज, डॉ.जिया अरशद की टीम ने मरीज की बचाई जान ➡लखनऊ-विधान परिषद में आज दिखा अजब नजारा, लाल बिहारी यादव को टांग कर मार्शलों ने बाहर निकाला, नेता विपक्ष ने कुंभ में आंकड़े छिपाने का आरोप लगाया , समाजवादी पार्टी के MLC वेल में धरने पर बैठे थे , मार्शलों ने लाल बिहारी यादव को टांग कर बाहर किया, परिषद के सभापति ने सदन के भीतर मार्शल बुलाया, लाल बिहारी यादव को सदन से टांग ले गए मार्शल ➡दिल्ली बीजेपी विधायक दल की बैठक, बैठक में विधायक दल का नेता चुना जाएगा, विधायक प्रवेश वर्मा भी बैठक में पहुंचे, सांसद मनोज तिवारी भी पार्टी दफ्तर पहुंचे ➡देवरिया-तीन SDM के कार्य क्षेत्र में फेरबदल, DM दिव्या मित्तल ने कार्य क्षेत्र में किया फेरबदल , श्रुति शर्मा को बनाया SDM सदर, हरिशंकर लाल बने SDM रुद्रपुर ➡कानपुर -रंगबाज युवती का तांडव, वीडियो वायरल, राहगीर पर अभद्रता का आरोप लगाकर मारपीट, दबंग युवती ने युवक के साथ मारपीट की, बिल्हौर रेलवे स्टेशन का मामला ➡बरेली-चलती ट्रेन से कटकर किन्नर गुड्डी की मौत, लालकुआं से बरेली आ रही थी ट्रेन, चलती ट्रेन से उतरते समय हुआ हादसा, देवरनिया थाना क्षेत्र की घटना ➡दिल्ली-बीजेपी कार्यालय में विधायक दल की बैठक, दोनों पर्यवेक्षक बीजेपी कार्यालय में मौजूद, रविशंकर प्रसाद,ओपी धनखड़ हैं पर्यवेक्षक, दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा मौजूद ➡अलीगढ़ -ट्रैफिक हेड कांस्टेबल को ई-बस ने मारी टक्कर, हेड कांस्टेबल के दोनों पैरों में आई गंभीर चोटें, उपचार के लिए अस्पताल में कराया गया भर्ती, अलीगढ़ के थाना गांधी पार्क क्षेत्र की घटना ➡कानपुर-मेडिकल कॉलेज में छात्र ने लगाई फांसी, छात्र की मौत से इलाके में मचा हड़कंप, हॉस्टल में रहकर छात्र कर रहा था पढ़ाई, औरैया का रहने वाला था मृतक युवक, पुलिस बाकी छात्रों से कर रही पूछताछ ➡जालौन-नकली नोटों की सप्लाई करने वालों को सजा, कोर्ट ने आरोपियों को 10-10 वर्ष की सजा सुनाई, 2 लोगों को न्यायालय ने 10-10 वर्ष की सुनाई सजा, कोर्ट ने आरोपियों पर 20-20 हजार का अर्थदंड लगाया, कोर्ट ने आरोपी तौफीक और इकबाल को सुनाई सजा, जालौन के उरई कोतवाली क्षेत्र का मामला ➡हरदोई -मोबाइल फटने से 2 लोग घायल, मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, मोबाइल की घंटी बजने के बाद विस्फोट, दोनों बाइक से जा रहे थे, अचानक मोबाइल फटा, थाना शहर कोतवाली के रद्देपुरवा रोड की घटना ➡सहारनपुर-तेज रफ्तार कर अनियंत्रित हुई, कई लोग घायल, बाइक और स्कूटी को अपनी चपेट में लिया, अनियंत्रित कार ने दुकानों के 3 शटर भी तोड़े, कार ने मचाई तबाही, 6 से 7 लोग हुए घायल, सहारनपुर के थाना नकुड क्षेत्र की घटना ➡बांदा -3 वर्षीय बच्चे के अपहरण का मामला, पुलिस ने बच्चे को सकुशल बरामद किया, पुलिस ने 3 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, पैसों के लालच में बच्चे का किया था अपहरण, रंजिश के चलते गांव के 4 लोगों ने अपहरण किया, 90 हजार रुपये में बच्चे को बेंचने की फिराक में थे, मर्का थाना क्षेत्र के कुम्हेणा गांव का मामला ➡इटावा-बाइक सवार पति-पत्नी की सड़क हादसे में मौत, शादी समारोह से वापस घर लौटते समय हादसा, बकेवर क्षेत्र के NH19 हाइवे बहेड़ा पुल पर हादसा ➡अयोध्या-गृहमंत्री अमित शाह का परिवार पहुंचा अयोध्या, अमित शाह का परिवार रेल मार्ग से पहुंचा अयोध्या, गृहमंत्री का परिवार रामायणा होटल में करेगा रात्रि विश्राम, कल हनुमानगढ़ी, रामलला के दर्शन-पूजन करेगा परिवार ➡श्रावस्ती -घरेलू गैस सिलेंडरों के व्यावसायिक उपयोग पर सख्ती, SDM इकौना की अगवाई में रेस्टोरेंट पर हुई छापेमारी, रेस्टोरेंट में हो रहा था घरेलू गैस सिलेंडर का इस्तेमाल, आधा दर्जन घरेलू गैस सिलेंडर मौके से हुए बरामद, रेस्टोरेंट के खिलाफ कार्रवाई में जुटा आपूर्ति विभाग, इकौना कस्बे के नान्हू रेस्टोरेंट का मामला ➡महोबा -पुलिस ने चलाया सघन वाहन चेकिंग अभियान, एक कार को एमवी एक्ट के तहत किया सीज, अवैध नम्बर प्लेट, शीशों पर थी काली फ़िल्म, शहर कोतवाली के आल्हा चौक में अभियान ➡मेरठ-इंडियन ऑयल के टैंकर में आग लगने से हड़कंप, सड़क पर चलते-चलते टैंकर में लगी आग, ड्राइवर, हेल्पर ने टैंकर से कूदकर बचाई जान, पंप पर पेट्रोल खाली कर वापस लौट रहा था टैंकर, दमकल की गाड़ी ने आग पर पाया काबू, ड्राइवर और हेल्पर टैंकर मौके पर छोड़ फरार, लोहिया नगर थाना क्षेत्र का मामला ➡आगरा किले में मनाई गई छत्रपति की 395वीं जयंती, आगरा किले में गूंजी छत्रपति शिवाजी की शौर्यगाथा, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस मौजूद रहे, एक्टर विक्की कौशल भी मौजूद रहे, आगरा किला परिसर में कार्यक्रम आयोजित ➡मेरठ-संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, परिजनों ने पत्नी उसके प्रेमी पर लगाया आऱोप, प्रेमी और सास पर लगाया हत्या का आरोप, पत्नी पर प्रेमी संग मिल ज़हर देकर मारने का आरोप, पत्नी के गांव के ही एक युवक से है अवैध संबंध, अवैध संबंधों के चलते दंपति में कई बार हुआ झगड़ा, मृतक के परिजनों ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की, पुलिस बीमारी से मौत बता पूरे मामले की कर रही जांच, सरूरपुर थाना के कस्बा खिवाई का मामला ➡अलीगढ़ -छात्रा पर प्रॉक्टर की बेटी को गाली देने का आरोप, AMU की छात्रा पर गाली देने का आरोप , दोनों छात्राओं में आपसी विवाद में गाली देने का आरोप, छात्र ने समस्त आरोपों को बताया निराधार, डिप्रेशन के चलते इलाज के लिए जेएन मेडिकल गई छात्रा, छात्र ने एएमयू प्रशासन पर लगाया बात न सुनने का आरोप, थाना सिविल लाइन के एएमयू का मामला ➡अयोध्या-राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव का बयान, रामनवमी की तैयारियों पर किया गया मंथन, ‘श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष व्यवस्था पर विचार’, मंदिर निर्माण, श्रद्धालुओं की सुविधाओं को लेकर चर्चा, श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की असुविधा न हो ➡लखनऊ-एलडीए में जनता अदालत का आयोजन कल होगा, प्राधिकरण दिवस पर जनता अदालत का आयोजन, समस्याओं की सुनवाई,निराकरण के लिए आयोजन, एलडीए प्राधिकरण भवन में कल होगा आयोजन, LDA के बड़े अधिकारी प्राधिकरण दिवस में रहेंगे मौजूद ➡अमरोहा-डीसीएम ने बाइक सवार परिवार को कुचला, सड़क हादसे में पिता-पुत्र की दर्दनाक मौत, हादसे में महिला गंभीर रूप से हुई घायल, डिडौली कोतवाली क्षेत्र में हादसा ➡दिल्ली बीजेपी के वरिष्ठ नेता जाएंगे एलजी आवास, बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा उपराज्यपाल से मिलेंगे, पर्यवेक्षक रविशंकर प्रसाद,ओपी धनखड़ भी मौजूद रहेंगे, विधायक विजेंद्र गुप्ता और प्रवेश वर्मा जाएंगे LG हाउस ➡सीतापुर -बकाया बिल जमा करने को लेकर मारपीट, तीन भाइयों में मारपीट का वीडियो वायरल, पिताजी के नाम था विद्युत कनेक्शन, 1 लाख था बकाया, 3 भाइयों में मारपीट , महिलाओं सहित आधा दर्जन लोग घायल, सिधौली थाना क्षेत्र के सिरसौली का मामला ➡सोनभद्र-सावित्री हत्याकांड में अदालत ने सुनाया फैसला, दोषी पति, ससुर,सास को 7-7 वर्ष की कठोर कैद, दहेज में रूपये की मांग पूरी न होने पर हत्या की थी, रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र का मामला ➡लखनऊ-सड़क सुरक्षा जागरूकता के लिए निकाली रैली, यातायात नियमों को लेकर जागरूक किया गया, लखनऊ के कई इलाकों से होकर गुजरी रैली, अपर आयुक्त सड़क सुरक्षा परिवहन ने दिखाई हरी झंडी, युवाओं को जागरूक करने पर दिया गया विशेष जोर ➡दिल्ली-सोने-चांदी के दामों में ऐतिहासिक उछाल, सोना ऑल-टाइम हाई पर पहुंचा, 24 कैरेट गोल्ड 86,430 रुपए प्रति 10 ग्राम, 22 कैरेट गोल्ड 79,179 रुपए प्रति 10 ग्राम, चांदी 97,000 रुपए प्रति किलो पहुंची, जल्द ₹1 लाख के पार जाने की संभावना, सोना जल्द 90,000 के स्तर को छू सकता है ➡सीतापुर -17 वर्षीय किशोर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, किशोरी के संग फोटो वायरल होने पर आत्महत्या की, परिवार ने गांव के ही लोगों पर लगाया आरोप, एडिट करके फोटो वायरल करने का लगाया आरोप, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, थाना मानपुर क्षेत्र का पूरा मामला ➡कन्नौज -इंदरगढ़ क्षेत्र में चोरों का आतंक जारी, बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान को बनाया निशाना, दुकान के बाहर रखा सामान चोरों ने किया पार, दुकान के बाहर चोरी करते चोर CCTV में कैद, पीड़ित दुकानदार ने पुलिस को दिया शिकायती पत्र, इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के मरहाला तिराहे का मामला ➡बलरामपुर में किसान दिवस का आयोजन, मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में आयोजन, प्राकृतिक खेती पर गोष्टी,कृषक प्रशिक्षण का आयोजन, विकास भवन सभागार में किसान दिवस का आयोजन ➡गाजीपुर-अनवर शहजाद की अंतरिम जमानत याचिका खारिज, मुख्तार अंसारी के बड़े साले है अनवर शहजाद , कोर्ट ने अनवर शहजाद की याचिका खारिज की, कई मामलों में चल रही कार्रवाई, जमानत पर था बाहर, अनवर शहजाद IS 191 गैंग का सक्रिय सदस्य है, पीसीएफ गोदाम के टेंडर मामले में पड़ी थी याचिका ➡कानपुर-युवक की तमंचे से गोली मारकर हत्या का मामला, पुलिस ने 6 लोगों पर केस दर्ज कर 3 को अरेस्ट किया, DCP साउथ समेत तमाम पुलिस ने जांच पड़ताल की, पड़ोसी ने तमंचे से मारकर की थी युवक की हत्या, सजेती थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव का मामला ➡प्रयागराज -इलाहाबाद हाईकोर्ट ने डीएम मेरठ को लगाई फटकार, एसिड अटैक सर्वाइवर को मुआवजे में देरी पर फटकार लगाई, DM को 1 हफ्ते में दस्तावेज केंद्र को भेजने का आदेश दिया, जिससे संबंधित विभाग तीव्र गति से कार्यवाही कर सके, 6 सप्ताह के भीतर पीड़िता को अतिरिक्त मुआवजा दे सके, मुआवजा के लिए 2013 से भटक रही एसिड अटैक सर्वाइवर ➡लखनऊ वासियों को नाइट सफारी की मिलेगी सौगात, देश की पहली दुनिया की 5वीं नाइट सफारी हो रही विकसित, परियोजना को केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण से मिली मंजूरी, सड़क चौड़ीकरण के साथ बनेंगे कुकरैल में ब्रिज, निर्माण का प्रस्ताव पीडब्ल्यूडी ने शासन को भेजा, नाइट सफारी को रिंग रोड,कुर्सी रोड से जाएगा जोड़ा., 11 किमी लंबी सड़क को 15 मीटर किया जाएगा चौड़ा, नाइट सफारी विकसित होने के बाद लखनऊ जू होगा शिफ्ट ➡दिल्ली-कल CM की शपथ के बाद बीजेपी की बड़ी बैठक, NDA शासित राज्यों के CM और डिप्टी CM होंगे शामिल, पीएम मोदी,गृह मंत्री, रक्षा मंत्री बैठक में शामिल होंगे.

*रात 10 बजे की बड़ी खबरें……………….*

 

➡दिल्ली-रेखा गुप्ता दिल्ली की नई मुख्यमंत्री होंगी, शालीमार बाग से विधायक हैं रेखा गुप्ता, दिल्ली की नई सीएम बनेंगी रेखा गुप्ता, विधायक दल की नेता चुनी गईं रेखा गुप्ता, कल सीएम पद की शपथ लेंगी रेखा गुप्ता, प्रवेश वर्मा दिल्ली के डिप्टी सीएम होंगे, दिल्ली की चौथी महिला CM रेखा गुप्ता, महिला मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष हैं रेखा गुप्ता, रेखा गुप्ता के नाम का औपराचिक ऐलान हुआ, दिल्ली में BJP की दूसरी महिला CM रेखा गुप्ता, विधायक दल की बैठक में नाम पर मुहर लगी 

 

➡दिल्ली की नई मुख्यमंत्री होंगी रेखा गुप्ता, रेखा गुप्ता ने सरकार बनाने का दावा पेश किया, उपराज्यपाल वीके सक्सेना से मिलीं रेखा गुप्ता, रेखा गुप्ता ने सभी विधायकों का समर्थन पत्र सौंपा, LG वीके सक्सेना ने सरकार बनाने का न्योता दिया, कल दोपहर 12 बजे रामलीला मैदान में शपथ ग्रहण

 

➡महाकुंभ नगर-शाम 6 बजे तक 1.08 करोड़ लोगों ने किया स्नान, 1.08 करोड़ श्रद्धालुओं ने संगम में किया स्नान, अभी तक 55.56 करोड़ श्रद्धालु कर चुके स्नान

 

➡लखनऊ-मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में ईडी की बड़ी कार्रवाई, ईडी ने 4.80 करोड़ की संपत्ति को अटैच किया, 12 अचल संपत्तियों को अस्थायी रूप से किया अटैच, यूपी के झांसी और एमपी के भोपाल में संपत्ति अटैच, भास्कर इंफ्राकॉन,कैसल हाइट्स की सम्पत्ति अटैच

 

➡लखनऊ-डॉक्टरों ने 130 किलो के व्यक्ति की बचाई जान, KGMU ने दुबग्गा के श्यामसुंदर की बचाई जान, गंभीर बीमारियों से जूझ रहे थे श्याम सुंदर, मोटापे की वजह से मरीज में थे कई कॉम्प्लिकेशंन, वेंटिलेटर पर लगातार 6 दिन से था गंभीर मरीज, डॉ.जिया अरशद की टीम ने मरीज की बचाई जान

 

➡लखनऊ-विधान परिषद में आज दिखा अजब नजारा, लाल बिहारी यादव को टांग कर मार्शलों ने बाहर निकाला, नेता विपक्ष ने कुंभ में आंकड़े छिपाने का आरोप लगाया , समाजवादी पार्टी के MLC वेल में धरने पर बैठे थे , मार्शलों ने लाल बिहारी यादव को टांग कर बाहर किया, परिषद के सभापति ने सदन के भीतर मार्शल बुलाया, लाल बिहारी यादव को सदन से टांग ले गए मार्शल

 

➡दिल्ली बीजेपी विधायक दल की बैठक, बैठक में विधायक दल का नेता चुना जाएगा, विधायक प्रवेश वर्मा भी बैठक में पहुंचे, सांसद मनोज तिवारी भी पार्टी दफ्तर पहुंचे

 

➡देवरिया-तीन SDM के कार्य क्षेत्र में फेरबदल, DM दिव्या मित्तल ने कार्य क्षेत्र में किया फेरबदल , श्रुति शर्मा को बनाया SDM सदर, हरिशंकर लाल बने SDM रुद्रपुर

 

➡कानपुर -रंगबाज युवती का तांडव, वीडियो वायरल, राहगीर पर अभद्रता का आरोप लगाकर मारपीट, दबंग युवती ने युवक के साथ मारपीट की, बिल्हौर रेलवे स्टेशन का मामला

 

➡बरेली-चलती ट्रेन से कटकर किन्नर गुड्डी की मौत, लालकुआं से बरेली आ रही थी ट्रेन, चलती ट्रेन से उतरते समय हुआ हादसा, देवरनिया थाना क्षेत्र की घटना

 

➡दिल्ली-बीजेपी कार्यालय में विधायक दल की बैठक, दोनों पर्यवेक्षक बीजेपी कार्यालय में मौजूद, रविशंकर प्रसाद,ओपी धनखड़ हैं पर्यवेक्षक, दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा मौजूद

 

➡अलीगढ़ -ट्रैफिक हेड कांस्टेबल को ई-बस ने मारी टक्कर, हेड कांस्टेबल के दोनों पैरों में आई गंभीर चोटें, उपचार के लिए अस्पताल में कराया गया भर्ती, अलीगढ़ के थाना गांधी पार्क क्षेत्र की घटना

 

➡कानपुर-मेडिकल कॉलेज में छात्र ने लगाई फांसी, छात्र की मौत से इलाके में मचा हड़कंप, हॉस्टल में रहकर छात्र कर रहा था पढ़ाई, औरैया का रहने वाला था मृतक युवक, पुलिस बाकी छात्रों से कर रही पूछताछ

 

➡जालौन-नकली नोटों की सप्लाई करने वालों को सजा, कोर्ट ने आरोपियों को 10-10 वर्ष की सजा सुनाई, 2 लोगों को न्यायालय ने 10-10 वर्ष की सुनाई सजा, कोर्ट ने आरोपियों पर 20-20 हजार का अर्थदंड लगाया, कोर्ट ने आरोपी तौफीक और इकबाल को सुनाई सजा, जालौन के उरई कोतवाली क्षेत्र का मामला

 

➡हरदोई -मोबाइल फटने से 2 लोग घायल, मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, मोबाइल की घंटी बजने के बाद विस्फोट, दोनों बाइक से जा रहे थे, अचानक मोबाइल फटा, थाना शहर कोतवाली के रद्देपुरवा रोड की घटना

 

➡सहारनपुर-तेज रफ्तार कर अनियंत्रित हुई, कई लोग घायल, बाइक और स्कूटी को अपनी चपेट में लिया, अनियंत्रित कार ने दुकानों के 3 शटर भी तोड़े, कार ने मचाई तबाही, 6 से 7 लोग हुए घायल, सहारनपुर के थाना नकुड क्षेत्र की घटना

 

➡बांदा -3 वर्षीय बच्चे के अपहरण का मामला, पुलिस ने बच्चे को सकुशल बरामद किया, पुलिस ने 3 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार, पैसों के लालच में बच्चे का किया था अपहरण, रंजिश के चलते गांव के 4 लोगों ने अपहरण किया, 90 हजार रुपये में बच्चे को बेंचने की फिराक में थे, मर्का थाना क्षेत्र के कुम्हेणा गांव का मामला

 

➡इटावा-बाइक सवार पति-पत्नी की सड़क हादसे में मौत, शादी समारोह से वापस घर लौटते समय हादसा, बकेवर क्षेत्र के NH19 हाइवे बहेड़ा पुल पर हादसा 

 

➡अयोध्या-गृहमंत्री अमित शाह का परिवार पहुंचा अयोध्या, अमित शाह का परिवार रेल मार्ग से पहुंचा अयोध्या, गृहमंत्री का परिवार रामायणा होटल में करेगा रात्रि विश्राम, कल हनुमानगढ़ी, रामलला के दर्शन-पूजन करेगा परिवार

 

➡श्रावस्ती -घरेलू गैस सिलेंडरों के व्यावसायिक उपयोग पर सख्ती, SDM इकौना की अगवाई में रेस्टोरेंट पर हुई छापेमारी, रेस्टोरेंट में हो रहा था घरेलू गैस सिलेंडर का इस्तेमाल, आधा दर्जन घरेलू गैस सिलेंडर मौके से हुए बरामद, रेस्टोरेंट के खिलाफ कार्रवाई में जुटा आपूर्ति विभाग, इकौना कस्बे के नान्हू रेस्टोरेंट का मामला

 

➡महोबा -पुलिस ने चलाया सघन वाहन चेकिंग अभियान, एक कार को एमवी एक्ट के तहत किया सीज, अवैध नम्बर प्लेट, शीशों पर थी काली फ़िल्म, शहर कोतवाली के आल्हा चौक में अभियान

 

➡मेरठ-इंडियन ऑयल के टैंकर में आग लगने से हड़कंप, सड़क पर चलते-चलते टैंकर में लगी आग, ड्राइवर, हेल्पर ने टैंकर से कूदकर बचाई जान, पंप पर पेट्रोल खाली कर वापस लौट रहा था टैंकर, दमकल की गाड़ी ने आग पर पाया काबू, ड्राइवर और हेल्पर टैंकर मौके पर छोड़ फरार, लोहिया नगर थाना क्षेत्र का मामला

 

➡आगरा किले में मनाई गई छत्रपति की 395वीं जयंती, आगरा किले में गूंजी छत्रपति शिवाजी की शौर्यगाथा, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस मौजूद रहे, एक्टर विक्की कौशल भी मौजूद रहे, आगरा किला परिसर में कार्यक्रम आयोजित 

 

➡मेरठ-संदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत, परिजनों ने पत्नी उसके प्रेमी पर लगाया आऱोप, प्रेमी और सास पर लगाया हत्या का आरोप, पत्नी पर प्रेमी संग मिल ज़हर देकर मारने का आरोप, पत्नी के गांव के ही एक युवक से है अवैध संबंध, अवैध संबंधों के चलते दंपति में कई बार हुआ झगड़ा, मृतक के परिजनों ने तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की, पुलिस बीमारी से मौत बता पूरे मामले की कर रही जांच, सरूरपुर थाना के कस्बा खिवाई का मामला

 

➡अलीगढ़ -छात्रा पर प्रॉक्टर की बेटी को गाली देने का आरोप, AMU की छात्रा पर गाली देने का आरोप , दोनों छात्राओं में आपसी विवाद में गाली देने का आरोप, छात्र ने समस्त आरोपों को बताया निराधार, डिप्रेशन के चलते इलाज के लिए जेएन मेडिकल गई छात्रा, छात्र ने एएमयू प्रशासन पर लगाया बात न सुनने का आरोप, थाना सिविल लाइन के एएमयू का मामला

 

➡अयोध्या-राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव का बयान, रामनवमी की तैयारियों पर किया गया मंथन, ‘श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष व्यवस्था पर विचार’, मंदिर निर्माण, श्रद्धालुओं की सुविधाओं को लेकर चर्चा, श्रद्धालुओं को किसी भी तरह की असुविधा न हो

 

➡लखनऊ-एलडीए में जनता अदालत का आयोजन कल होगा, प्राधिकरण दिवस पर जनता अदालत का आयोजन, समस्याओं की सुनवाई,निराकरण के लिए आयोजन, एलडीए प्राधिकरण भवन में कल होगा आयोजन, LDA के बड़े अधिकारी प्राधिकरण दिवस में रहेंगे मौजूद

 

➡अमरोहा-डीसीएम ने बाइक सवार परिवार को कुचला, सड़क हादसे में पिता-पुत्र की दर्दनाक मौत, हादसे में महिला गंभीर रूप से हुई घायल, डिडौली कोतवाली क्षेत्र में हादसा

 

➡दिल्ली बीजेपी के वरिष्ठ नेता जाएंगे एलजी आवास, बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा उपराज्यपाल से मिलेंगे, पर्यवेक्षक रविशंकर प्रसाद,ओपी धनखड़ भी मौजूद रहेंगे, विधायक विजेंद्र गुप्ता और प्रवेश वर्मा जाएंगे LG हाउस

 

➡सीतापुर -बकाया बिल जमा करने को लेकर मारपीट, तीन भाइयों में मारपीट का वीडियो वायरल, पिताजी के नाम था विद्युत कनेक्शन, 1 लाख था बकाया, 3 भाइयों में मारपीट , महिलाओं सहित आधा दर्जन लोग घायल, सिधौली थाना क्षेत्र के सिरसौली का मामला

 

➡सोनभद्र-सावित्री हत्याकांड में अदालत ने सुनाया फैसला, दोषी पति, ससुर,सास को 7-7 वर्ष की कठोर कैद, दहेज में रूपये की मांग पूरी न होने पर हत्या की थी, रॉबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र का मामला

 

➡लखनऊ-सड़क सुरक्षा जागरूकता के लिए निकाली रैली, यातायात नियमों को लेकर जागरूक किया गया, लखनऊ के कई इलाकों से होकर गुजरी रैली, अपर आयुक्त सड़क सुरक्षा परिवहन ने दिखाई हरी झंडी, युवाओं को जागरूक करने पर दिया गया विशेष जोर

 

➡दिल्ली-सोने-चांदी के दामों में ऐतिहासिक उछाल, सोना ऑल-टाइम हाई पर पहुंचा, 24 कैरेट गोल्ड 86,430 रुपए प्रति 10 ग्राम, 22 कैरेट गोल्ड 79,179 रुपए प्रति 10 ग्राम, चांदी 97,000 रुपए प्रति किलो पहुंची, जल्द ₹1 लाख के पार जाने की संभावना, सोना जल्द 90,000 के स्तर को छू सकता है

 

➡सीतापुर -17 वर्षीय किशोर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, किशोरी के संग फोटो वायरल होने पर आत्महत्या की, परिवार ने गांव के ही लोगों पर लगाया आरोप, एडिट करके फोटो वायरल करने का लगाया आरोप, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, थाना मानपुर क्षेत्र का पूरा मामला

 

➡कन्नौज -इंदरगढ़ क्षेत्र में चोरों का आतंक जारी, बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान को बनाया निशाना, दुकान के बाहर रखा सामान चोरों ने किया पार, दुकान के बाहर चोरी करते चोर CCTV में कैद, पीड़ित दुकानदार ने पुलिस को दिया शिकायती पत्र, इंदरगढ़ थाना क्षेत्र के मरहाला तिराहे का मामला

 

➡बलरामपुर में किसान दिवस का आयोजन, मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में आयोजन, प्राकृतिक खेती पर गोष्टी,कृषक प्रशिक्षण का आयोजन, विकास भवन सभागार में किसान दिवस का आयोजन

 

➡गाजीपुर-अनवर शहजाद की अंतरिम जमानत याचिका खारिज, मुख्तार अंसारी के बड़े साले है अनवर शहजाद , कोर्ट ने अनवर शहजाद की याचिका खारिज की, कई मामलों में चल रही कार्रवाई, जमानत पर था बाहर, अनवर शहजाद IS 191 गैंग का सक्रिय सदस्य है, पीसीएफ गोदाम के टेंडर मामले में पड़ी थी याचिका

 

➡कानपुर-युवक की तमंचे से गोली मारकर हत्या का मामला, पुलिस ने 6 लोगों पर केस दर्ज कर 3 को अरेस्ट किया, DCP साउथ समेत तमाम पुलिस ने जांच पड़ताल की, पड़ोसी ने तमंचे से मारकर की थी युवक की हत्या, सजेती थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव का मामला

 

➡प्रयागराज -इलाहाबाद हाईकोर्ट ने डीएम मेरठ को लगाई फटकार, एसिड अटैक सर्वाइवर को मुआवजे में देरी पर फटकार लगाई, DM को 1 हफ्ते में दस्तावेज केंद्र को भेजने का आदेश दिया, जिससे संबंधित विभाग तीव्र गति से कार्यवाही कर सके, 6 सप्ताह के भीतर पीड़िता को अतिरिक्त मुआवजा दे सके, मुआवजा के लिए 2013 से भटक रही एसिड अटैक सर्वाइवर

 

➡लखनऊ वासियों को नाइट सफारी की मिलेगी सौगात, देश की पहली दुनिया की 5वीं नाइट सफारी हो रही विकसित, परियोजना को केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण से मिली मंजूरी, सड़क चौड़ीकरण के साथ बनेंगे कुकरैल में ब्रिज, निर्माण का प्रस्ताव पीडब्ल्यूडी ने शासन को भेजा, नाइट सफारी को रिंग रोड,कुर्सी रोड से जाएगा जोड़ा., 11 किमी लंबी सड़क को 15 मीटर किया जाएगा चौड़ा, नाइट सफारी विकसित होने के बाद लखनऊ जू होगा शिफ्ट

 

➡दिल्ली-कल CM की शपथ के बाद बीजेपी की बड़ी बैठक, NDA शासित राज्यों के CM और डिप्टी CM होंगे शामिल, पीएम मोदी,गृह मंत्री, रक्षा मंत्री बैठक में शामिल होंगे.

Back to top button
error: Content is protected !!