उत्तर प्रदेशबस्ती

आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

बस्ती मंडल

संत कबीर नगर: आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में वांछित अभियुक्त गिरफ्तार

संत कबीर नगर। पुलिस अधीक्षक जनपद संतकबीरनगर सत्यजीत गुप्ता के निर्देशन व क्षेत्राधिकारी धनघटा अजय सिंह के पर्यवेक्षण थानाध्यक्ष महुली श्याम मोहन के नेतृत्व में में गठित टीम द्वारा मु0अ0सं0 33ध्2025 धारा 108 बीएनएस 3ध्4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम मे वांछित अभियुक्त संतोष पुत्र रामाज्ञा निवासी शान्तीनरगापार थाना महुली जनपद संतकबीरनगर को भगता गांव के पास से गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया विदित हो कि उक्त अभियुक्त, वादी की पुत्री को दहेज के लिए काफी समय से प्रताड़ित कर रहे थे दहेज की मांग पूरी न करने पर प्रतिवादी द्वारा वादी की पुत्री की हत्या कर दिया गया था जिस संबन्ध में वादी द्वारा थाना महुली पर अभियोग पंजीकृत कराया गया था । महिला संबंधी अपराध घटित होने पर थाना महुली पुलिस द्वारा गंभीरता से लेते हुए उक्त अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु टीमे लगायी गयी थी आज उक्त आरोपी अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया गिरफ्तार करने वाली पुलिस बल में थानाध्यक्ष महुली श्याम मोहन, हे0का0 श्रवन कुमार यादव, का0 सुनील कुमार सिंह ।

Back to top button
error: Content is protected !!