उत्तर प्रदेशबस्ती

नगर बाजार में मोबाइल की दुकान में हुई चोरी का सफल अनावरण करते हुए 76 अदद मोबाईल के साथ अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

अजीत मिश्रा (खोजी)

बस्ती ,उत्तर प्रदेश 21 जून2025

थाना नगर पुलिस व सर्विलांस सेल की संयुक्त कार्यवाही मे नगर क्षेत्रान्तर्गत कस्बा नगर बाजार में मोबाइल की दुकान में हुई चोरी का सफल अनावरण करते हुए 76 अदद मोबाईल के साथ अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार-

थाना नगर पुलिस व सर्विलांस सेल की संयुक्त कार्यवाही मे नगर क्षेत्रान्तर्गत कस्बा नगर बाजार में मोबाइल की दुकान में हुई चोरी का सफल अनावरण करते हुए 76 अदद मोबाईल के साथ मु0अ0सं0 108/2025 धारा 331(4)/305/317(2) BNS से सम्बन्धित वांछित अभियुक्त शिवा गौतम पुत्र रामबृक्ष ग्राम मझौवा कला थाना रुधौली जनपद बस्ती को आज कस्बा फुटहिया ओवर ब्रिज के नीचे से समय 04.30 बजे सुबह गिरफ्तार कर अग्रिम विधिक कार्यवाही किया जा रहा है।     

वादी सूरज कुमार पुत्र श्री हीरा लाल साकिन लखनहट थाना नगर जनपद बस्ती द्वारा लिखित तहरीर दिया गया कि दिनांक 15/16.05.2025 की रात में सटर खोलकर कई सारे स्मार्ट फोन और कि-पैड फोन तथा मोबाईल एसेसिरिज चोरी कर लिया गया है, जिसके आधार पर थाना नगर पर मु0अ0सं0 108/2025 धारा 331(4) / 305 / 317(2) BNS पंजीकृत किया गया था। जिसका आज सफल अनावरण करते हुए 76 अदद मोबाइल बरामद किया गया। 

पूछताछ में अभियुक्त शिवा गौतम बताया कि दिनांक 15.05.2025 की रात्रि को मै तथा मेरा साथी सतीश यादव पुत्र सियाराम ग्राम बैहार थाना कप्तानगंज जनपद बस्ती हम लोग कस्बा नगर के सांई मोबाइल सेन्टर से सटर खोलकर मोबाइल चोरी किये थे, जिसे अब बेचने जा रहे थे, साथी सतीश के सम्बन्ध मे पूछा गया तो बताया कि वह पूने, महाराष्ट्र चला गया है, मोबाइल से हम लोगो की बातचीत होती रहती है, वही कहा था कि बेचकर हमारा रुपया हमको दे देना उन्ही मोबाइलो को मै आज बेचने जा रहा था।

गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास-

1. मु0अ0सं0 179/2023 धारा 406,420,504 भा0द0सं0, थाना रुधौली जनपद बस्ती ।

2. मु0अ0सं0 179/2025 धारा 305A, 317(2) बीएनएस, थाना कोतवाली जनपद बस्ती ।

3. मु0अ0सं0 108/2025 धारा 331(4)/305/317(2) BNS, थाना नगर जनपद बस्ती ।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीमः-

1. प्रभारी निरीक्षक नगर चन्दन कुमार, जनपद बस्ती।

2. प्रभारी सर्विलांस उ0नि0 शशिकान्त जनपद बस्ती

3. उ0नि0 मृत्युंजय मिश्र, उ0नि0 अवधेश शर्मा, उ0नि0 मो0 मुस्तफा थाना नगर जनपद बस्ती।

4. हे0का0 महेन्द्र यादव, का0 प्रमोद साहनी, का0 रमेश कुमार यादव थाना नगर जनपद बस्ती।

5. हे0का0 देवेश यादव, हे0का0 सत्येन्द्र, हे0का0 अंगद मौर्य, का0 संतोष यादव, का0 विक्रम सिंह, का0 दीपक कुमार, का0 विजय प्रताप यादव, सर्विलांस सेल बस्ती।

Check Also
Close
Back to top button
error: Content is protected !!