
शिवशक्ति एग्रीटेक लिमिटेड की तरफ से किसान गोष्ठी का किया गया आयोजन बदायूं सहसवान : थाना सहसवान के अंतर्गत ग्राम सभा दौलतपुर में किसानों को जैविक खेती के लिए जागरूकता किया और जैविक खेती को बढ़ावा दिया। इस गोष्ठी के अध्यक्षता गांव के किसान नत्थू सिंह के द्वारा किया गया। इस गोष्ठी में गांव के किसान चंद्रपाल,पप्पू,रवि कुमार,प्रमोद,राजनेश, धर्मेन्द्र दीपक इत्यादि मौजूद रहे। शिवशक्ति एग्रीटेक लिमिटेड की तरफ से कृषि अधिकारी अजीत सिंह ने किसानों को मूंगफली व मक्का में लगने वाले सारे कीटों के उपचार बताएं।
तथा कंपनी के मुख्य उत्पादों के बारे मे जानकारी दी।
धनराज,जुपिटर-5,धारणी, व सी.म.एस. को प्रयोग करने के लिए बताए जिससे सारे कीट नियंत्रण हो जाएगा। और फसल अत्यधिक समय तक स्वच्छ रहेगी और अत्यधिक पैदावार होगी। हर किसान स्वस्थ रहता है तो मेरा देश स्वस्थ रहता है।