A2Z सभी खबर सभी जिले की

टनकुप्पा में रेलवे अंडरपास स्वीकृत, 67866697 रुपए की लागत से बनेगी,ग्रामीणों में खुशी की लहर

प्रेस विज्ञप्ति
27/03/2025.
टनकुप्पा

टनकुप्पा में रेलवे अंडरपास स्वीकृत, 67866697 रुपए की लागत से बनेगी,ग्रामीणों में खुशी की लहर

टनकुप्पा वासी लगातार कई वर्षों से रेलवे ओवरब्रिज और रेलवे अंडर ब्रिज के लिए संघर्ष कर रहे थे आज उनका संघर्ष का परिणाम सफल हुआ केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी के प्रयास और मेहनत का नतीजा है अंडरपास की स्वीकृति ।
रेलवे संघर्ष समिति के अध्यक्ष ई.नंदलाल मांझी ने बताया कि हम लोग विगत कई वर्षों से सभी जनप्रतिनिधियों से मुलाकात कर लिखित रूप से ज्ञापन सौंप रहे थे लेकिन हम लोग की समस्या हल नहीं हो पा रहे था चुनाव के समय वोट बहिष्कार रहे थे लेकिन जीतन राम मांझी ने आश्वासन दिया कि मैं अगर चुनाव जीतता हूं तो हर हाल में टनकुप्पा में रेलवे अंडरपास या रेलवे ब्रिज का निर्माण कराऊंगा आज उनकी पहल रंग लाई है चुनाव में किए गए एक और वादे को उन्होंने पूरा किया इसके लिए रेलवे संघर्ष समिति की ओर से और प्रखंड वासियों की ओर से उनको धन्यवाद देते हैं संघर्ष समिति के अध्यक्ष ई.नंदलाल मांझी संयोजक विनोद सिंह सहसंयोजक विजय यादव कोषाध्यक्ष झलक सिंह मीडिया प्रभारी राजकुमार साव मोहम्मद रिजवान दिलीप सिंह कपिल यादव मुन्ना पांडे दिलीप यादव उमेश दास सुधीर साव मुखिया के साथ संघर्ष समिति के साथियों का प्रयास सफल रहा , श्री मांझी जी को कोटि-कोटि धन्यवाद देते हैं।
केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने हम लोग की समस्याओं को जाना समझा और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मिलकर प्राथमिकता के तौर पर हमारी समस्या को रखा उसी का परिणाम है कि है कि अंडरपास की स्वीकृति मिली।
भवदीय
ई.नंदलाल मांझी
अध्यक्ष
गया धनबाद ग्रैंड कोड संघर्ष समिति टनकुप्पा

त्रिलोकी नाथ डिस्ट्रिक्ट हेड गया
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज़

Back to top button
error: Content is protected !!