
यूपी में विधायक अब ‘पास’ की रंगबाजी नहीं कर पाएंगे। उनकी इस रंगबाजी पर नकेल कसने की तैयारी हो रही है। अब टोल पर विधानसभा का पास दिखाकर वाहनों का काफिला पास नहीं हो सकेगा। विधानसभा अध्यक्ष ने अप्रैल के आखिर तक पहले से जारी सभी विधानसभा पास निरस्त करने के लिए कहा है।
विधायक को दो पास होंगे जारी
विधायक को टोल पर छूट केवल उसी स्थिति में मिलती है जब वह खुद गाड़ी में मौजूद हो,