A2Z सभी खबर सभी जिले कीअलवरअलीगढ़आगराइन्दौरउज्जैनउत्तर प्रदेशकरौलीकोटागुनाग्वालियरजयपुरजैसलमेरजोधपुर जौनपुरझांसीदौसाधोलपुरनई दिल्लीफिरोजाबादबदायूँबरेलीबीकानेरबुलंदशहरमथुरामुरादाबादमुरैनामेरठमैनपुरीरायबरेलीलखनऊलखीमपुर खीरीसीतापुरहरदोईहापुर

आगरा में जिलाधिकारी श्री अरविन्द मल्लाप्पा बंगारी जी की अध्यक्षता में संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान तथा हीटवेव हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक संपन्न।

पत्रकार ब्यूरो चीफ प्रैस रिपोर्टर राजीव सिकरवार वन्दे भारत लाइफ टीवी न्यूज चैनल आगरा उत्तर प्रदेश

*जिलाधिकारी श्री अरविंद मल्लप्पा बंगारी जी की अध्यक्षता में संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान तथा हीटवेव हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक संपन्न*

*01 अप्रैल से 30 अप्रैल 2025 तक संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान होगा संचालित*

*बैठक में नगर निगम, नगरीय निकायों व पंचायतराज विभाग से संचारी रोग नियंत्रण अभियान के कुशल संचालन हेतु उपलब्ध संसाधन, जनपद के हॉट स्पॉट,चिह्नित क्षेत्र , ओरिएंटेशन तथा मॉनिटरिंग की ली जानकारी, दिए निर्देश*

आगरा.29.03.2025/ जिलाधिकारी श्री अरविंद मल्लप्पा बंगारी जी की अध्यक्षता में संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान तथा हीटवेव हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक संपन्न हुई।

बैठक में सर्व प्रथम जनपद हेतु हीट एक्शन प्लान की जानकारी ली जिसमें बताया गया कि इस बार विगत वर्ष की अपेक्षा मौसम वैज्ञानिकों द्वारा हीट वेव/लू-तापघात ज्यादा दर्ज किए जाने की संभावना व्यक्त की गई है , जिलाधिकारी महोदय ने इस हेतु सभी कार्यालयों में छाया, शुद्ध पेयजल,ओआरएस के समुचित प्रबंध करने तथा आमजन में जन जागरूकता करने के निर्देश दिए। सीएमओ ने बताया कि जनपद में हीट एक्शन प्लान के अंतर्गत जिला अस्पताल में 01, सीएचसी पर 18, यूपीएचसी पर 30 तथा पीएचसी पर 45 कूल रूम की व्यवस्था है साथ ही 79 एम्बुलेंस भी सेवा हेतु तैयार हैं, हीट स्ट्रोक से मृत्यु की दशा में कंपनसेशन की भी जानकारी दी गई।

बैठक में बताया गया कि जनपद में 01 अप्रैल से 30 अप्रैल 2025 तक संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान संचालित होगा, जिलाधिकारी महोदय ने 04 अक्टूबर से 32 अक्टूबर 2024 में संचालित संचारी रोग नियंत्रण अभियान का संबंधित विभागों द्वारा किए गए कार्यों का फीड बैक लिया, यथा जिलापंचायतराज विभाग द्वारा पंचायतों में जलभराव,नाली सफाई झाड़ी कटान एंटी लार्वा फॉगिंग के किए कार्यों को तलब किया।

जिलाधिकारी महोदय ने सभी संबंधित विभागों से माइक्रो प्लान के अनुसार कार्य करने, ग्राम प्रधानों,स्कूल, कॉलेज के शिक्षकों, पशु व सूकर पालकों, नगर निगम, नगरीय निकायों के पार्षद इत्यादि के साथ ओरिएंटेशन कार्यक्रम संपन्न करने, जल भराव न होने देने, साफ सफाई सुनिश्चित करने, एंटी लार्वा फॉगिंग एक्टिविटी को बढ़ाने, कॉलेज,स्कूलों में जनजागरुकता करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी महोदय ने जिला मलेरिया अधिकारी को निर्देश दिये कि जनपद के सभी विकास खण्डों मे जन जागरूकता हेतु दो-दो ई-रिक्शा पर ध्वनि विस्तारक यन्त्र के माध्यम से आवश्यक जानकारी प्रसारित की जाये। उन्होने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि जनपद स्तरीय तथा विकास खण्ड स्तरीय बैठक आयोजित की जाये तथा सभी सम्बन्धितों की उपस्थिति सुनिश्चित की जाये।

ग्रीष्म काल में तापमान अधिक रहने की सम्भावना को ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी महोदय ने मुख्यचिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि जनपद के सभी प्राथमिक एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों पर ओ आर एस डैस्क की स्थापना की जाये तथा आशा व आंगनवाडी कार्यकत्रियों का प्रशिक्षण पुनः कराया जाये। उन्होने यह भी निर्देश दिये कि तहसील मुख्यालयों, विकास खण्ड कार्यालयों तथा भीड-भाड वाले स्थानों को भी सम्मलित किया जाये।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीमती प्रतिभा सिंह, सीएमओ डॉ अरुण श्रीवास्तव जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ सुखेश गुप्ता, संचारी रोग नियंत्रण अभियान के नोडल डॉ सुरेंद्र मोहन प्रजापति,जिला मलेरिया अधिकारी राजेश गुप्ता, जिला कृषि अधिकारी विनोद कुमार सिंह,सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।

पत्रकार ब्यूरो चीफ प्रैस रिपोर्टर राजीव सिकरवार वन्दे भारत लाइफ टीवी न्यूज चैनल आगरा उत्तर प्रदेश


Discover more from Vande Bharat Live Tv News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Back to top button
error: Content is protected !!

Discover more from Vande Bharat Live Tv News

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading