
आपसी विवाद, रंजिश को लेकर मारने पीटने, धमकी देने में 22 नामजद, अन्य अज्ञात पर मुकदमा
बस्ती। जिले के सात थाना क्षेत्रों में मारपीट, धमकी देने के आठ मामलों में 22 नामजद, अन्य अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। तहरीर के आधार पर सम्बन्धित थाना पुलिस आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की सुसंगत धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की विवेचना कर रही है।
कोतवाली थाना क्षेत्र के खीरीघाट भटोलवा निवासी बृजमोहन भारद्वाज ने मोहल्ले के ही निवासी जर्नादन, निहाल, नीरज, शिब्बू पर पुरानी रंजिश को लेकर मारने पीटने का आरोप लगाया है। पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि खीरीघाट निवासी राजू, आशीष के साथ वह अपने वाहन से पोखरवा गांव के रास्ते जा रहे थे। पुरानी रंजिश को लेकर आरोपियों ने डा. रमेश चन्द्रा के हास्पिटल के पास उन्हे रोक लिया और गाली देने लगे। मना करने पर मारा पीटा, कुछ लोगों के बीच बचाव करने पर जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। उसकी बाइक को भी तोड़कर क्षतिग्रस्त कर दिया।
पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के सिहारी गांव के पास मारने पीटने, धमकी देने के मामले में एक नामजद, दो अन्य अज्ञात पर आरोप लगाया गया है। संतकबीरनगर जिले के दुधारा थाना क्षेत्र के भंगुरा निवासी शफीकुर्रहामान ने पुरानी बस्ती थाने पर दी गई तहरीर में कहा है कि सिहारी गांव के पास लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाते हुए उसके गांव के ही निवासी शिवकुमार ने उसकी गाड़ी में ठोकर मार दिया। इस बारे में पूछने पर आरोपी और उसके दो अन्य साथियों ने मिलकर उसे मारा पीटा, जान से मारने की धमकी दी।
हर्रैया थाना क्षेत्र के मलकैनिया निवासी आलोक सिंह ने अभिषेक सिंह व कुछ अन्य पर अपने पिता को लाठी डंडे से मारने पीटने का आरोप लगाया है। पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि रात करीब 12 बजे के आसपास घर के पास कुछ आहट सुनकर उसके पिता बलराम सिंह घर से जैसे ही बाहर निकले, आरोपी और उसके साथ आए अज्ञात लोगों ने उन पर लाठी डंडे से हमला कर दिया। मारपीट के दौरान वे मौके पर ही गिर गए और उनका कूल्हा फ्रैक्चर हो गया।
परसरामपुर थाना क्षेत्र के जियनापुर निवासी गिरिजेश वर्मा ने जमीनी विवाद को लेकर गांव निवासी शैलेन्द्र सिंह, दुर्गा सिंह, सौरभ सिंह, राहुल सिंह पर मारने पीटने, जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि आरोपियों ने खेत के मेड़ को गिरा दिया। मना करने पर मारा पीटा, जान से मारने की धमकी दी।
नगर थाना क्षेत्र के कोठवाभरतपुर निवासी मो. आरिफ ने गांव निवासी अब्दुल अहद, शहजाद अली, सुहेल, अब्दुल्लाह पर दुकान पर चढ़कर अनायास गाली देते हुए मारने पीटने, जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। इसी थाना क्षेत्र के मदारपुर निवासी मो. अजीम ने गांव निवासी इरशाद अहमद पर जमीनी विवाद को लेकर गाली और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है।
कप्तानगंज थाना क्षेत्र के कटरा बजुर्ग निवासी मुकेश यादव ने तीन लोगों पर आपसी कहा सुनी को लेकर अपने भाई परमानन्द यादव को मारपीट कर अधमरा कर देने का आरोप लगाया है। पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि उसका भाई बाइक से दुबौला से घर वापसआ रहा था। दुबौला चौराहा के पास कटरा खुर्द निवासी सुमित यादव, दीपक यादव, बररोहिला (परसा जागिर) निवासी हरिओम यादव ने आपसी कहासुनी को लेकर उसके भाई को रोक लिया, उसके भाई को मारा पीटा, सिर पर डंडे से प्रहार किया जिसके चलते वह बेहोश होकर गिर गए।
सोनहा थाना क्षेत्र के गायसाथ उर्फ बागडीह निवासी पूनम देवी पत्नी विजय प्रकाश गौंड ने गांव निवासी चार लोगों पर नाली का पाइप रखने की बात को लेकर उसे, उसकी पुत्री, जेठानी को मारने पीटने, गाली और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस को दी गई तहरीर में कहा है कि नाली का पाइप रखने की बात को लेकर गांव निवासी राम सुधीर, उसके पुत्र अरून, पुत्री संध्या, पत्नी गीता देवी ने मिलकर गाली दी। गाली देने से मना करने पर मारा पीटा, जान से मारने की धमकी दी।
Discover more from Vande Bharat Live Tv News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.