
गरीब व मजदूर परिवारों के 109 डॉक्टर बनाकर 50 विलेजर्स ने प्रस्तुत किया अनूठा उदाहरण : लाभू राम
सर्व समाज द्वारा हुआ शैक्षिक सम्मेलन का आयोजन
बेंगलूरू: रविवार को दी कर्नाटक जाट समाज ट्रस्ट बैंगलोर में शैक्षिक सम्मेलन का आयोजन हुआ। जिसमें बेंगलुरु आईजी लाभू राम ने बताया कि बाड़मेर राजस्थान स्थित फिफ्टी विलेजर्स सेवा संस्थान द्वारा सभी जाती व धर्म के मजदूर गरीब किसान परिवारों के 109 बच्चों को दानदाताओं के सहयोग से निःशुल्क पढ़ाकर डॉक्टर बनाना अपने आप में एक बहुत बड़ा सेवा का उदाहरण हैं। यह टीम वर्क है जिसमें दानदाताओं द्वारा लगातार सहयोग से कार्य परिणाम में परिवर्तित हुए हैं। संस्थान के संस्थापक डॉ भरत सारण ने संस्थान के कार्य ,सेवा , परिणाम , आर्थिक लेखा व चुनौतियां आदि के बारे में विस्तृत रूप से बात रखी ।
सम्मेलन में आईपीएस आशीष पुनिया ने शिक्षा के जरिए राष्ट्र निर्माण की बात पर जोर देते हुए कहा कि हम अपने परिवार, गांव और संस्थाओं के स्तर पर जरूरतमंद लोगों का तन ,मन , धन से सहयोग करें ताकि विद्यार्थी सफल होकर अपनी राष्ट्र निर्माण में सेवाएं दे पाए। पटेल समाज के अध्यक्ष दुर्गा राम ने फिफ्टी विलेजर्स द्वारा सर्व समाज बच्चों को नि:शुल्क पढ़कर डॉक्टर बनाने की इस विशेष पहल को मानवता बेहतरीन कार्य बताते हुए इसमें सहयोग का विश्वास दिलाया। कार्यक्रम में पधारे सभी मेहमानों का अध्यक्ष गणपत लाल आकोदिया द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया और साथ ही विश्वास दिलाया गया कि हम सभी मिलकर फिफ्टी सेवा सेवा संस्थान की यथा संभव मदद करेंगे । इस शैक्षणिक कार्यक्रम में अखिल भारतीय जाट समाज के अध्यक्ष कानाराम पडियार, मैसूर जाट समाज के अध्यक्ष अणदा राम लुखा, उपाध्यक्ष कालूराम भाना , पूर्व अध्यक्ष धर्माराम कड़वासरा, शैतान राम देवासी, राजूराम मनमोड़ा, रामनिवास, भंवरलाल डूडी, रामस्वरूप अकोदिया, कोषाध्यक्ष धनराज सारण, रामलाल गोदारा, शेषाराम पूनिया, सुरेश बेरवाल, रामनिवास ककड़वा, राणाराम माचरा , तुलसा राम जानी, नोरतमल लौमरोड, चैनाराम कासनियां, माधुराम चांगल, भोमाराम , माधुराम जानी आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।