सबसे हाल की खबरेंसमाचार

रविवार 20 अप्रैल 25 सुबह की प्रमुख खबरें

🗞️लखनऊ- लखनऊ कमिश्नरी में कई सर्किल में बदलाव , विकास नगर इंदिरा नगर पूर्वी जोन में शामिल, पीजीआई दक्षिण ज़ोन में शामिल हुआ , कैसरबाग अमीनाबाद नाका एक बार फिर पश्चिम में शामिल मलिहाबाद, माल, रहीमाबाद उत्तरी जोन में शामिल।

🗞️रायबरेली- तेज रफ्तार डंपर, पिकअप की टक्कर, हादसे में पिकअप के उड़े परखच्चे, पिकअप चालक गाड़ी के अंदर फंसा, पुलिस ने चालक को निकाला बाहर, घायल चालक को अस्पताल में कराया भर्ती डंपर चालक डंपर छोड़कर मौके से फरार , सलोन कोतवाली क्षेत्र के संतोष कोल्ड स्टोर के पास की घटना।

🗞️बाराबंकी – थाना रामनगर पुलिस टीम को मिली बड़ी सफलता, संदिग्ध व्यक्ति ने पुलिस को देख कर ही फायरिंग, गिरफ्तारी से बचने हेतु बदमाश ने पुलिस पर की फायरिंग , पुलिस द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में बदमाश घायल, कब्जे से अवैध तमंचा, 315 बोर, एक खोखा बरामद, बाइक, लूट से सम्बन्धित 6500 रुपये भी बरामद। 

🗞️सहारनपुर- निरीक्षण में गैरहाजिर मिले कार्यवाहक प्रधानाध्यापक,जिला विद्यालय निरीक्षक ने नेहरू शांति निकेतन इंटर कॉलेज, कलसिया का औचक निरीक्षण किया।

🗞️बागपत- भ्रूण जांच में शामिल दो चिकित्सक गिरफ्तार, डॉ.रिया सहगल, झज्जर के डॉ महेंद्र गिरफ्तार, पुलिस ने पकड़े हुए दोनों चिकित्सक से की पूछताछ, मुकदमे में फरार 3 आरोपियों को किया अरेस्ट, 19, दिसंबर को रोहतक और बागपत में हुई थी छापेमारी , स्वास्थ्य विभाग टीम ने छापेमारी कर की थी कार्रवाई, बागपत कोतवाली क्षेत्र के सरूरपुर कला का मामला।

🗞️अमरोहा- टोरेंट गैस पाइपलाइन में लगी भीषण आग, आग की तेज लपटें उठते ही इलाके में मचा हड़कंप, डिडौली पुलिस, दमकल की टीमें मौके पर पहुंचीं, एक घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया डिडौली कोतवाली के चौधरपुर नेशनल हाईवे 9 का मामला।

🗞️जालौन के कदौरा थाना क्षेत्र के ग्राम बागी में तेज रफ्तार बाइक चालक ने सड़क किनारे टहल रहे दो लोगों को टक्कर मार दी। हादसे में एक बुजुर्ग महिला की मौके पर मौत हो गई, जबकि जिला पंचायत सदस्य घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। बाइक चालक टक्कर मारकर फरार हो गया।

🗞️रायबरेली- आज से लखनऊ तक चलेगी इंटरसिटी एक्सप्रेस, रायबरेली से लखनऊ के बीच ट्रेन थी निरस्त, 24 फरवरी से 14 अप्रैल तक थी ट्रेन निरस्त, लखनऊ में प्लेटफार्म पर चल रहा था काम, रायबरेली से लखनऊ जाने वाले यात्रियों को सुविधा।

🗞️इटावा में सिविल लाइन के स्टेशन बजरिया स्थित एक होटल में इंजीनियर मोहित ने पत्नी और ससुराल की प्रताड़ना से तंग आकर आत्महत्या कर ली। आत्महत्या से पहले मोहित का एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें उसने कहा, “काश लड़कों के लिए भी कोई कानून होता, तो आज ये कदम न उठाता।” उसने अपने माता-पिता से माफी भी मांगी और कहा, “इंसाफ नहीं मिला तो नाले में बहा देना मेरी अस्थियां।

🗞️बहराइच में रिसिया के महामदा नाले के पास लुटेरों ने एक युवक की बाइक लूट ली। युवक भांजे को छोड़कर घर जा रहा था, तभी लुटेरों ने उसे हमला कर बाइक छीन ली। विरोध करने पर लुटेरों ने युवक पर हमला भी किया। बाइक लूटने के बाद लुटेरे मौके से फरार हो गए। 

🗞️प्रयागराज में आज सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का दौरा है। वे सपा प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल की बेटी के विवाह समारोह में शामिल होंगे। अखिलेश यादव सुबह 11:30 बजे एयरपोर्ट पहुंचेंगे और दोपहर 12 बजे होटल ब्लेसिंग में प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे। इसके बाद, वे पार्टी के कुछ नेताओं के घर भी जाएंगे और शाम 4 बजे प्रयागराज से लखनऊ के लिए रवाना होंगे।

🗞️दिल्ली में वन नेशन वन इलेक्शन को लेकर आज बीजेपी की विधायकों की बड़ी बैठक होगी। बैठक की अध्यक्षता बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल करेंगे। यह बैठक बीजेपी कार्यालय में आज 3:30 बजे होगी, जिसमें मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा भी मौजूद रहेंगे।

🗞️डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य आज प्रयागराज पहुंचेंगे और दोपहर 12 बजे तक सर्किट हाउस में पार्टी पदाधिकारियों से संवाद करेंगे। इसके बाद, वे विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। शाम 6 बजे वे एक शादी समारोह में भी शामिल होंगे।

🗞️सीएम योगी आदित्यनाथ आज कानपुर दौरे पर रहेंगे। वे पीएम मोदी के आगामी दौरे की तैयारियों का निरीक्षण करेंगे। सीएम योगी 11:50 बजे राजकीय वायुयान से चकेरी एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इसके बाद, वे 12:10 बजे नेवेली पॉवर प्लांट और 1 बजे पनकी पॉवर प्लांट का निरीक्षण करेंगे। 2:35 बजे पीएम मोदी की जनसभा स्थल का भी निरीक्षण करेंगे। पीएम मोदी 24 अप्रैल को कानपुर आएंगे।


Discover more from Vande Bharat Live Tv News

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Back to top button
error: Content is protected !!