
जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही 23 अप्रैल 2025 कराटे एसोसिएशन छत्तीसगढ़ स्टेट चैंपियन 2025 के अध्यक्ष श्री मनोज यादव जी एवं सचिव श्री पवन कुमार कश्यप जी ने अपना पूर्ण जीवन बच्चों को सक्षम बनाने में लगा दिया इन्होंने स्कूलों में जा – जा कर बच्चों को फ्री ट्रेनिंग देते थे और और उसमें से हीरा निकले थे उनकी मेहनत का नतीजा जो आज जीपीएम चैंपियन तैयार हैं।
एसडीएम श्री अमित बेक जी के अनमोल वचन और शुभकामनाओं से बच्चों का आत्मविश्वास को बढ़ाएगी। गौरेला नगरपंचायत परिषद अध्यक्ष श्री मुकेश दुबे ने बच्चों को आशीर्वाद और विशेष सहयोग की बात सुनकर बच्चों का उत्साह बढ़ाना संभावित है।
कार्यक्रम में एसडीएम श्री अमित बैंक, उद्योगपति श्री शिवदासानी , पार्षद श्री निलेश साहू, शोतोकान अध्यक्ष श्री किशन चक्रधारी, समाज सेवक श्री धारा राठौर , नागरिक और बच्चे शामिल थे