
✍️अजीत मिश्रा ✍️
दिनांक 01 मई 2025, बस्ती;
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ की राज्य परिषद की बैठक 14 अप्रैल 2025 को कानपुर के मोहनलाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज-मोतीबाग में संपन्न हुई थी तथा उस बैठक में 31 मार्च 2025 को सेवानिवृत हुए शिक्षकों के अवशेष देयकों के निस्तारण की संतोषजनक स्थिति न होने के कारण शीर्ष नेतृत्व द्वारा 1 मई 2025 को प्रत्येक मंडल मुख्यालय पर एक विशाल धरने का आयोजन करने का निर्णय लिया गया। तत्क्रम में उप शिक्षा निदेशक-बस्ती मंडल, बस्ती कार्यालय के सभागार पर एक दिवसीय मंडलीय धरना आज दिनांक 1 मई 2025 में संपन्न हुआ जिसमें बस्ती मंडल के तीनों जनपदों-बस्ती, संतकबीर नगर तथा सिद्धार्थनगर के विभिन्न विद्यालयों से आए शिक्षक दिन में 1:00 बजे से धरनारत रहे। धरने के पश्चात प्रादेशिक नेतृत्व से प्राप्त निर्देशों के अनुसार शिक्षकों की समस्याओं-यथा पुरानी पेंशन की बहाली, नि:शुल्क चिकित्सा सुविधा, विभिन्न शिक्षकों को समान कार्य हेतु समान वेतन आदि से संबंधित पाँच सूत्रीय प्रदेशस्तरीय माँग-पत्र उप शिक्षा निदेशक-बस्ती मंडल, बस्ती डॉ. ओमप्रकाश मिश्र के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री-उत्तर प्रदेश सरकार को प्रेषित किया गया।
धरने में मंडल के माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं जैसे सेवानिवृत शिक्षकों की नोशनल वेतन वृद्धि व अन्य सेवा नैवृत्तिक लाभ, 2005 से पूर्व विज्ञापित पदों पर चयनित पुरानी पेंशन योजना से आच्छादित होने वाले शिक्षकों के एनपीएस में जमा धन को जीपीएफ में अंतरित किए जाने, मंडल के विभिन्न विद्यालयों में कार्यरत प्रधानाचार्य को प्रधानाचार्य पद का वेतन दिए जाने, वरिष्ठता सूची जारी किए जाने आदि के अतिरिक्त तीनों जनपदों के विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों तथा कर्मचारियों से संबंधित अन्य समस्याओं के निस्तारण से संबंधित दस सूत्रीय माँग-पत्र प्रस्तुत किया गया।
धरने को संबोधित करते हुए जनपद बस्ती के जिलाध्यक्ष शिवपाल सिंह ने शिक्षकों से एकजुट होकर संघर्ष करने का आह्वान किया। धरने को पूर्व मंडलीय मंत्री रामेश्वर सिंह, जनपद संत कबीरनगर के जिला अध्यक्ष हरिबक्श सिंह, जिला मंत्री मनोज कुमार मिश्र, जनपद सिद्धार्थनगर के जिला मंत्री हृदय नारायण मिश्र, जनपद बस्ती के उपाध्यक्ष व मीडिया प्रभारी डॉ.विकास भट्ट ‘कामिल, राधाकृष्ण पाण्डेय, जनपद बस्ती के उपाध्यक्ष रामगोपाल यादव, बृजेश कुमार सिंह, रामनिवास कुशवाहा आदि ने भी संबोधित किया।
धरने के पश्चात दिलेश्वरी इंटर कॉलेज- रुधौली, बस्ती के पूर्व प्रवक्ता तथा संगठन के अनन्य सहयोगी रहे पारसनाथ चौधरी के परलोक गमन पर सभी शिक्षकों ने दो मिनट का मौन रख।
मंडलीय धरने में जनपद बस्ती के आय-व्यय निरीक्षक आज्ञाराम यादव, उपाध्यक्ष व मीडिया प्रभारी डॉ.विकास भट्ट ‘कामिल’,उपस्थित रहे।
धरने की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष रामविलास यादव ने किया और संचालन मंडलीय मंत्री गिरीश चंद्र चौबे ने किया।