
.पुरदिलनगर कस्बे के मौहल्ला
जलेशरी गेट में हुई चोरी भूपसिंह पिता मवासीराम के यहां रति 2बजे के लग भग दो अगयत चोर भैंस खोलकर ले गये भूपसिंह छत पर सो रहे थे चोरो ने मकान दीवार को तोड़कर अंदर घुस कर गेट की कुदी खोलकर भैंस निकाल कर ले गये सुबह उठकर देखा तो दीवार टूटी हुई थी अंदर भैंस नहीं मिलीपुरदिलनगर
- कस्बे के जलेसर रोड स्थित यादव बिल्डिंग मटेरियल के समीप भूपसिंह पुत्र मवेशीराम का घर है घर में रात के समय लगभग 1:45 बजे भैंस चोरी हो गई। चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद हुई है जिसमें 2 चोर 1 भैंस को खोलते हुए नजर आ रहे हैं। चोरी की जानकारी चौकी में दे दी गई है और पुलिस मामले की छानबीन कर रही
है।