
जालौन: 7 मई को होगी मॉक ड्रिल,जिलाधिकारी ने दिए निर्देश
रिपोर्ट-इमरान अली
स्थान, कोंच,जालौन
उरई (जालौन) केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश पर 7 मई को देशभर में सिविल डिफेंस मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा। इसका उद्देश्य आपातकालीन परिस्थितियों से निपटने की तैयारियों को परखना और आमजन को नागरिक सुरक्षा से जुड़ी आवश्यक जानकारियाँ प्रदान करना है।
इस संबंध में जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय अधिकारियों को मॉक ड्रिल के सफल आयोजन हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मॉक ड्रिल के दौरान हवाई हमले के चेतावनी सायरन बजाए जाएंगे, ब्लैकआउट की व्यवस्था की जाएगी तथा महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों को छिपाने (कैमोफ्लाज) की व्यवस्था की जाएगी। इसके अतिरिक्त, निकासी योजना (एवैक्यूएशन प्लान) को अद्यतन कर उसका अभ्यास भी कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि मॉक ड्रिल में होम गार्ड, एनसीसी, एनएसएस, एनवाईकेएस, स्कूल एवं कॉलेजों के छात्र-छात्राएं भी भाग लेंगे। इस दौरान आम नागरिकों को प्रशिक्षण दिया जाएगा कि संकट की स्थिति में वे स्वयं को किस प्रकार सुरक्षित रखें। ब्लैकआउट के तहत जरूरत पड़ने पर बिजली आपूर्ति बंद की जाएगी, ताकि संभावित दुश्मन को कोई लक्ष्य दिखाई न दे। वहीं, प्रमुख कारखानों एवं ठिकानों को सुरक्षित और छिपाने की त्वरित व्यवस्था की जाएगी।जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि वे मॉक ड्रिल को गंभीरता से लें और समुचित तैयारी सुनिश्चित करें, जिससे किसी भी आकस्मिक स्थिति में त्वरित और प्रभावी प्रतिक्रिया दी जा सके। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी राजेन्द्र कुमार श्रीवास, अपर जिलाधिकारी न्यायिक योगेंद्र सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार वर्मा, नगर मजिस्ट्रेट राजेश कुमार वर्मा आदि सहित सम्बंधित अधिकारी मौजूद रहे।