
महराजगंज।
रिपोर्ट:बुद्धेश मणि पाण्डेय जिला प्रभारी
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज।
महराजगंज 06 मई : आज महराजगंज मंडी परिषद के तमाम नवीन मार्गों का लोकार्पण शिलान्यास तथा उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग उत्तर प्रदेश के सौजन्य से स्थापित कृषि विधान केंद्र बसूली एवं राजकीय आलू प्रक्षेत्र विजयपुर महाराजगंज में हाइटेक नर्सरी का लोकार्पण उत्तर प्रदेश सरकार के उद्यान कृषि विपणन ,कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात मंत्री माननीय दिनेश प्रताप सिंह ने किया। इसके अलावा 20 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण शिलान्यास और लाभार्थियों को चेक वितरित किया ।
इस अवसर पर पनियरा विधायक माननीय ज्ञानेंद्र सिंह जी,सदर विधायक माननीय जय मंगल कन्नौजिया जी, जिला पंचायत अध्यक्ष जिला मिडिया प्रभारी संजीव शुक्ला जी, जिलाध्यक्ष संजय पांडेय सहित तमाम भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ता, उद्यान विभाग के अधिकारी कर्मचारी और बड़ी संख्या में किसान मौजूद रहे।