
मोबाइल और स्क्रीन टाइम से बच्चों की आंखों पर असर, 70% शहरी बच्चे प्रभावित
गांधी नेत्र चिकित्सालय में किए गए अध्ययन में सामने आया है कि मोबाइल, टीवी और अन्य स्क्रीन उपकरणों के अधिक इस्तेमाल से बच्चों की आंखों में सूखापन, रोशनी की कमी और ब्लिंकिंग रेट में असमानता जैसे गंभीर लक्षण देखे जा रहे हैं। तीन से 12 वर्ष आयु वर्ग के 3000 बच्चों पर हुए शोध में 70% शहरी बच्चे इन समस्याओं से जूझ रहे हैं। विशेषज्ञों ने बच्चों को मोबाइल से दूर रखने, बाहर खेलने देने और समय पर नेत्र चिकित्सक से परामर्श लेने की सलाह दी है।