महाराष्ट्र में राज-उद्धव ठाकरे के साथ आने पर आदित्या ठाकरे का बड़ा बयान
राज्य महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और शिवसेना उद्धव गुट के नेता आदित्य ठाकरे ने कई मुद्दों पर केंद्र सरकार को घेरा। साथ ही उन्होंने राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे के एक साथ आने को लेकर भी बड़ा बयान दिया।
मीनाक्षी विजय कुमार भारद्वाज/मुंबई महाराष्ट्र में राज-उद्धव ठाकरे के साथ आने पर आदित्या ठाकरे का बड़ा बयान,
मुंबई/महाराष्ट्र: राज्य महाराष्ट्र के पूर्व मंत्री और शिवसेना उद्धव गुट के नेता आदित्य ठाकरे ने कई मुद्दों पर केंद्र सरकार को घेरा। साथ ही उन्होंने राज ठाकरे और उद्धव ठाकरे के एक साथ आने को लेकर भी बड़ा बयान दिया।उनके इस बयान के बाद से कई तरह के कयास लगने लगे हैं।पत्रकारों से बातचीत के दौरान उद्धव ठाकरे ने कहा, “बात एक तरफ से नहीं हुई बल्कि दोनों तरफ से हुई है, लेकिन बातें सिर्फ प्रेस में हुई हैं और हमनें यही कहा है कि बात अगर महाराष्ट्र के हित की है समाज के हित की है देश के हित की है तो फिर कोई भी हो साफ दिल से साथ आना चाहता हो इस भ्रष्टाचारी सरकार के खिलाफ जो एंटी महाराष्ट्र है, बीजेपी एंटी महाराष्ट्र है, एंटी मुंबई है तो फिर हम खुले दिल से स्वागत करते है।बेरोजगारी-महंगाई को लेकर केंद्र को घेरा।वहीं देश की अर्थव्यवस्था को लेकर उद्धव ठाकरे के बेटे ने कहा, खुशी की बात है कि इकोनॉमी बढ़ती जाए पर साथ ही रोजगार भी बढ़ते जाएं लोगों की आमदनी भी बढ़ती जाए। इस देश में सबसे बड़ी दिक्कत महंगाई और बेरोजगारी है।सरकार इस मुद्दे पर सीरियस है या नहीं पता ही नहीं चलता क्योंकि सरकार में से अगर किसी व्यक्ति को पूछे तो वह कहता है की भजिया तलो।मन की बात पर क्या बोले आदित्य ठाकरे?इसके अलावा बीजेपी के राज्यसभा सांसद रामचंद्र जांगड़ा के विवादित बयान को लेकर उन्होंने कहा कि बीजेपी की जो मानसिकता है जो वह छुपाना चाहते थे वह अब बाहर आ गया है।वहीं पीएम मोदी की मन की बात पर आदित्य ठाकरे ने कहा, मैं मन की बात कभी सुनता नहीं आया हूं तो मुझे पता नहीं क्या कहा है उन्होंने लेकिन हां हम तो दिल की बात कहते हैं।ऑल पार्टी डेलिगेशन पर कही ये बात ।शिवसेना यूबीटी के नेता ने ऑल पार्टी डेलिगेशन पर कहा, अगर हम दुनिया भर में ऑल पार्टी डेलिगेशन भेज रहे हैं तो फिर यहां पर एनडीए और नॉन एनडीए क्यों किया जा रहा है।देश अगर एक है तो फिर यह एनडीए और नॉन एनडीए क्यों है।हमारी तो मांग यही है की विशेष सत्र बुलाया जाए।मानसून पर क्या कहा?मानसून को लेकर उन्होंने कहा, मानसून की शुरुआत तो हो चुकी है लेकिन सड़कों के काम हो या नाला सफाई हो वह हुई नहीं है सिर्फ भ्रष्टाचार हुआ है और इस भ्रष्ट सरकार के लोगों के पॉकेट पर भ्रष्टाचार की बारिश हुई है।
बिना सूचना के शिक्षक अनुपस्थित,कारण बताओ नोटिस जारी
23/07/2025
दो बदमाशों और बिल्सी पुलिस के बीच हुई मुठभेड़
23/07/2025
एकलव्य विश्वविद्यालय के एनसीसी कैडेट द्वारा ग्रीनिंग इंडिया वेस्टलैंड साप्ताहिक कार्यक्रम का शुभारंभ
23/07/2025
नशे से दूरी-है जरूरी” अभियान के तहत नशे के दुष्परिणामों एवं साइबर अपराध के संबंध में दी जानकारी
23/07/2025
टीबी मरीजों को मिली पोषण की सौगात, सिविल अस्पताल सोनकच्छ में वितरित हुई फूड बास्केट
23/07/2025
सामाजिक वनीकरण विभाग के वृक्षारोपण कार्य में लाखों का घोटाला? जांच में चौंकाने वाले खुलासे!
23/07/2025
मोहम्मद अमान (पत्रकार)vande Bharat live tv news महाकुंभ ड्यूटी के बाद कानपुर कमिश्नरेट से करीब 161 पुलिसकर्मी पिछले छह महीनों से गायब चल रहे हैं। पुलिस ने बताया कि गायब हुए ये पुलिसकर्मी न तो अपने एड्रेस पर मिल रहे और न ही अपने गांवों में। यहां तक कि इनके मोबाइल फोन भी बंद आ रहे हैं, जिससे उनकी लोकेशन का पता नहीं लग पा रहा है। इन पुलिसकर्मियों में कई कुंभ मेले में ड्यूटी के बाद से और कई 6 महीने से लापता हैं। कौन कौन लापता: – 41 पुलिसकर्मी अलग-अलग ड्यूटी पर जाने के बाद से ‘गुम’ हैं। – 39 पुलिस वाले विभागीय कार्रवाई के बाद से ‘डिसलोकेट’ हैं। – 34 पुलिसकर्मी छुट्टी लेने के बाद से गैरहाजिर हैं। – 27 पुलिस वाले बीमारी की छुट्टी लेकर गए पर वापस नहीं लौटे। – 20 पुलिसकर्मी छह महीने बाद भी गैर जिले से वापस नहीं आए। पुलिस प्रशासन की ओर से इन सभी लापता पुलिसकर्मियों को दो बार नोटिस भी भेजा जा चुका है, लेकिन अभी तक दूसरी तरफ से कोई जवाब नहीं मिला है। इस संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों ने यूपी पुलिस हेडक्वार्टर को भी सूचना दे दी है।
23/07/2025
मोहम्मद अमान पत्रकार कन्नौज जनपद के सदर तहसील का मामला। दबंगों के हौसले बुलंद। समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला पंचायत सदस्य। निवासी जलालाबाद के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल मामला तहसील सदर कन्नौज का।
23/07/2025
“महाराष्ट्र मे शासकिय स्कुलोंका न होने दे निजिकरण”…!
23/07/2025
सहारनपुर। महाशिवरात्रि पर वनखंडी महादेव मंदिर में उमड़ा आस्था का सैलाब पुलिस प्रशासन मुस्तैद, एसपीआरए और एसपी देहात ने किया सुरक्षा व्यवस्थाओं का निरीक्षण
With Product You Purchase
Subscribe to our mailing list to get the new updates!