A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरेसिद्धार्थनगर 

बेसिक शिक्षा विभाग की समीक्षा बैठक हुई सम्पन्न

जिलाधिकारी ने सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों को नियमित विद्यालयों के निरीक्षण का दिया निर्देश

सिद्धार्थनगर. बेसिक शिक्षा विभाग के कार्यो की समीक्षा बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में हुई। जिलाधिकारी पवन अग्रवाल ने ली समीझा बैठक। जिलाधिकारी ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी व सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वह भ्रमणशील रहकर नियमित रूप से विद्यालयों का निरीक्षण करें। विद्यालयों में स्मार्ट क्लास व अन्य माध्यम से बच्चों को बेहतर शिक्षण सुविधा उपलब्ध कराना सुनिश्चित कराया जाये। विद्यालयों में आपरेशन कायाकल्प के अन्तर्गत मूलभूत सुविधाओं से संतृप्तकरण की स्थिति के सम्बन्ध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी से जानकारी प्राप्त की। जिलाधिकारी द्वारा परिवार सर्वेक्षण में विकास खण्ड खेसरहा एवं नौगढ़ की प्रगति कम होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुये खण्ड शिक्षा अधिकारी खेसरहा एवं नौगढ़ को प्रगति ठीक करने का निर्देश दिया। जिन विद्यालयों में शौचालय नहीं बना है वहाँ पर शौचालय निर्माण समय से पूर्ण करायें। विद्यालयों में पढ़ रहे जिन छात्रों/छात्राओं का आधार कार्ड नहीं बना है उनका बी.आर.सी. पर आधार कार्ड बनवाने का निर्देश दिया। सभी स्कूलों में बेंच, पेयजल, बाउन्ड्रीवाल आदि पूर्ण होना चाहिए। यू-डायस पोर्टल पर 100 प्रतिशत फीडिंग पूर्ण करायें। आउट आफ स्कूल बच्चों का चिन्हांकन कराकर स्कूल भेजने हेतु निर्देश दिया गया। नामांकन के सापेक्ष छात्र/छात्राओं की उपस्थिति सुनिश्चित करने हेतु निर्देश दिया। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी जयेन्द्र कुमार, जिला विकास अधिकारी गोपाल प्रसाद कुशवाहा, डा० संजय कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवेन्द्र कुमार पाण्डेय, जिला विद्यालय निरीक्षक सोमारू प्रधान, जिला पंचायत राज अधिकारी पवन कुमार, समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारी तथा अन्य संबधित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!