सिद्धार्थनगर. जनपद मुख्यालय स्थित रघुवर प्रसाद जायसवाल सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज तेतरी बाजार में वाणी, विद्या और ज्ञान की देवी मां सरस्वती का पूजनोत्सव धूमधाम से मनाया गया। वैदिक मंत्रोच्चार से वाग्देवी की आराधना करते हुए छात्रों ने ज्ञान और विद्या की कामना की। विद्यालय के प्रधानाचार्य राम केवल शर्मा व उनकी धर्मपत्नी तथा विद्यालय के कोषाध्यक्ष अजय कुमार जायसवाल द्वारा पूजन कराया गया। विद्यालय के ही आचार्य कृष्ण नाथ पांडेय द्वारा पुरोहित के रूप में विधि विधान से पूजन कराया गया। इस दौरान राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक दीनानाथ जी ने बतौर कार्यक्रम मुख्य अतिथि संबोधित करते हुए कहा कि बसंत प्रकृति और मानव के संयुक्त उमंग का महापर्व है। ऋतुराज बसंत के आगमन के साथ ही प्रकृति जीवंत और चैतन्यमय हो उठती है। बसंत की मादक तरंग मनुष्य के रग-रग में आह्लाद और उल्लास की स्फूर्ति भर देती है। विद्यालय के प्रधानाचार्य द्वारा कार्यक्रम की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए अतिथियों का परिचय कराया गया। विद्यालय के भैया बहनों द्वारा बसंती गीत, होली गीत समेत अनेक रंग मंचीय कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। क्षेत्रीय सांसद जगदंबिका पाल द्वारा भी कार्यक्रम को संबोधित किया गया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के वरिष्ठ आचार्य दिलीप श्रीवास्तव ने किया। उक्त अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर बौद्धिक प्रमुख व पूर्व छात्र अनूप पाठक समेत समस्त आचार्य बंधुओं/आचार्या बहनों समेत कार्यालय के बंधुओं ,कर्मचारी बंधुओं , मातृशक्ति, अभिभावक गण, व भैया बहनों की उपस्थिति रही।
2,506 Less than a minute