मुरादाबाद में दबंगों ने एक महिला की घर में घुसकरपिटाई कर दी। वारदात के वक्त महिला घर पर अकेलीथी। पीड़िता ने आरोपियों के खिलाफ पुलिस में शिकायतदर्ज कराई है।
बिलारी क्षेत्र के गांव मुंडिया राजा निवासी रीना कुमारीपत्नी विजयपाल ने गांव के ही पच्चू सिंह के बेटे बेटीऔर पत्नी पर आरोप लगाते हुए बताया कि बीतेशुक्रवार को पच्चू सिंह का परिवार मुझे घर में अकेलापाकर घर में घुस गया और मेरे साथ मारपीट करनेलगा।। मारपीट की वजह जानने पर रीना ने बताया किपच्चू सिंह और उसका परिवार जमीन को लेकर पुरानीरजिश मानता है और शुक्रवार को जब वह घर में अकेलीथी तब पच्चू सिंह के पूरे परिवार ने घर में घुसकर मेरेसाथ मारपीट की। पीड़िता रीना ने बताया कि पच्चू सिंहपर पहले से एक मुकदमा दर्ज है और मामला न्यायालयमें विचार धीन,। पीड़िता ने कोतवाली में तहरीर देकरआरोपियों के खिलाफ कठोर कार्यवाही व न्याय की मांग
की
मौ दीन पत्रकार रिपोर्टर भोजपुर जिला मुरादाबाद