वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़🌐
मंडला MP हेमंत नायक✍️
*मंडला* जिले में एक और सनसनीखेज मामला सामने आया है। नर्मदा तट पर मिले युवक के शव के बाद गांव में तनाव है। ग्रामीणों ने एक स्थानीय व्यक्ति पर युवक को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।
**क्या है मामला?**
Breaking news मंडला जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में ग्राम पटपरा रैयत के नजदीक नर्मदा तट पर शनिवार शाम को एक शव मिला है। जिसकी पहचान हिरदेनगर चौकी क्षेत्र के ग्राम खिरहनी निवासी घनश्याम उर्फ इथलेश पंद्रो के तौर पर हुई। कोतवाली थाना प्रभारी शफीक खान अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को बाहर निकाला और रविवार को पोस्टमार्टम उपरांत परिजनों को सौंप दिया।
इसके बाद परिजन शव को जिला अस्पताल से अपने गांव ले जाने के लिए रवाना हुए। लेकिन कुछ दूर पहुंचने के बाद ही वे ग्रामीणों के साथ शव लेकर जिला मुख्यालय वापिस आ गए। वे एसपी से मिलकर मामले की शिकायत करना चाहते थे। पुलिस ने शव के वाहन को आरडी कॉलेज के नजदीक ही रोक लिया और ग्रामीणों को एसपी से मुलाकात के लिए पुलिस कंट्रोल रूम ले आई।
यहां ग्रामीणों ने एसपी से मिलकर गांव के ही ब्रजेश धुर्वे पर प्रताड़ना के आरोप लगाए और कहा कि ब्रजेश गांव वालों के साथ लड़ाई झगड़ा करता है और पुलिस से लोगों की झूठी शिकायत कर देता है। उसने ऐसी ही शिकायत मृतक युवक के खिलाफ हिरदेनगर चौकी में की थी। जिसे उन्होंने मौत की वजह बताई। ग्रामीणों ने पुलिसकर्मी पर भी घर जा कर धमकाने के आरोप लगाए हैं। उन्होंने ब्रजेश और पुलिसकर्मी पर कार्रवाई करने की मांग की है।
*एसपी रजत सकलेचा ने कहा कि*
इस मामले में परिजनों ने गांव के ही एक युवक पर अनर्गल शिकायत का आरोप लगाया है। जिससे व्यथित होकर युवक ने कोई गलत कदम उठा लिया। एक पुलिसकर्मी ने भी परिजनों से संपर्क किया था। उन्होंने मामले की जांच कर कार्रवाई की मांग की है।