सिद्धार्थनगर। जिला मुख्यालय स्थित लोहिया कला भवन में रविवार को वित्त विहीन शिक्षक महासंघ के तत्वावधान में समान कार्य-समान वेतन विषय पर बैठक व शैक्षिक संगोष्ठी हुई। शिक्षक विधायक ध्रुव कुमार त्रिपाठी ने कहा कि आज की परिस्थितियां संघर्ष करने और अपने हक के लिए खड़े होने की है। वित्तविहीन शिक्षकों के लिए कोई भी संगठन ईमानदारी से खड़ा नहीं हुआ। अगर शिक्षक समान कार्य-समान वेतन की मांग को लेकर तैयार होगा, तभी उन्हें समानता का अधिकार मिलेगा। सरकार की प्राथमिकताओं में कभी शिक्षा शामिल ही नहीं रही, हमेशा गरीबी हटाओ, जाति-धर्म और अगड़ा-पिछड़ा के नाम पर सत्ता चलाई गई। जिन सरकारों में शिक्षकों का अहित किया वह बहुत दिनों तक नहीं चली है। इस दौरान जीआईसी सिद्धार्थनगर के प्रधानाचार्य दयाशंकर यादव, माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष रामविलास यादव, हृदय नारायण मिश्र आदि मौजूद रहे।
2,501 Less than a minute