
++++++++++++++++++++++ वंदेभारतलाइवटीव न्युज नागपुर, शुक्रवार 29/8/2025-: त्योहारों का मौसम शुरू हो चुका है। त्योहारों के समय में ट्रेनों में सफर करने वालों की संख्या भी बढ़ जाती है। त्योहारों के इस मौसम को ध्यान देते हुए रेलवे बोर्ड ने भी यात्रियों को सुविधा राहत देने का विचार कर लिया है। रेलवे बोर्ड ने नागपुर- इंदौर -‘वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन-20911/20912, के मौजूदा कोच 8 के स्थान पर अब 16 कोच करने का निर्णय लिया है। रेलवे बोर्ड ने यह निर्णय नागपुर-इंदौर मार्ग पर मिलने वाले बुकिंग को देखते हुए लिया है। रेलवे बोर्ड के अनुसार यह विस्तार वित्त वर्ष 2025-26,31 जुलाई 2025 ऑकयुपेंसी डेटा पर आधारित है। इस डेटा के अनुसार अब 16 कोच वाली ट्रेनों 20कोच और 8 कोच वाली ट्रेनों को 16 कोच के रूप में बदला जायेगा। जानकारी के अनुसार नागपुर-इंदौर वंदेभारत एक्सप्रेस ट्रेन की मांग मे तेजी हो रही है । रेलवे बोर्ड के निर्णय से त्योहारी सीजन में कन्फर्म टिकट मिलने की उम्मीद तथा वेटिंग लिस्ट में कमी आने के साथ ही लंबी दूरी की यात्रा सरल हो सकती है।