
रांची:आज गुरुकृपा पब्लिक स्कूल पिस्कामोड़ साईबर सुरक्षा जागरूकता सत्र (कार्यशाला) का आयोजन हुआ।इस कार्यालय में विद्यालय के सभी शिक्षक एवं सीनियर बच्चों ने भाग लिया।कार्यशाला को मुख्यवक्ता अमेरिकी साईबर सुरक्षा कंपनी के सिक्योरिटी कंसल्टेंट आशुतोष कुमार ने संबोधित किया।उन्होनें अपने संबोधन मे बच्चों को ओटीपी फ्रॉड,मोबाइल कॉल फ्रॉड और हैकिंग,डेटा चोरी एवं जालसाजी जैसे डिजिटल खतरों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारियां दी।
आशुतोष कुमार ने कहा आज के डिजिटल युग में बच्चे इंटरनेट से लगातार जुड़ रहे हैं,ऐसे में उनके लिए साईबर सुरक्षा की बुनियादी समझ होना बेहद आवश्यक है।
मौके पर इस कार्यशाला मे विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रसिद्ध अंक ज्योतिष अभिषेक पांडे, छात्र ग्रुप के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव किशोर शर्मा,समाजसेवी शैलेश कुमार सिंह,कुमार पुरंदर,स्वप्निल सिंह सरस मौजूद थे।
कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय परिवार के सभी शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
रत्नेश सिंह सोलंकी (निर्देशक)
हेल्पलाइन:6207862869