
दीपक सिंह पटेल/मीरजापुर 04 सितम्बर 2025- जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार ने प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना अन्तर्गत कलेक्ट्रेट में जारूकता प्रदर्शनी दीप प्रज्जवलित व फीटाकाटकर उद्घाटन किया। तत्पश्चात जिलाधिकारी द्वारा हनुमत सोलर हाउस के जागरूकता प्रचार वाहनों को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 अजय कुमार सिह एवं मुख्य राजस्व अधिकारी देवेन्द्र प्रताप सिंह के अलावा अन्य अधिकारी उपस्थित रहें। हनुमत सोलर हाउस के यह प्रचार वाहन नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रो में जाकर लोगो को पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के बारे में जानकारी देंगे तथा इच्छुक व्यक्तियो के घर में सोलर पैनल स्थापित करेगा। तत्पश्चात जिलाधिकारी व अन्य अधिकारियों द्वारा प्रदर्शनी के स्टालो का का निरीक्षण किया गया। परियोजना निदेशक यूपीनेडा राजीव सिंह व हनुमत सोलर हाउस के प्रोपराइटर विकास सिंह पटेल ने जिलाधिकारी को जानकारी देते हुए बताया कि जन- जागरूकता अभियान मे दिनांक 05 सितम्बर 2025 से लेकर 05 अक्टूबर 2025 तक यूपीनेडा मे पंजीकृत वेंडर/फर्म द्वारा एवं विभिन्न विभागो द्वारा शिविर चैपाल एवं कार्यशाला के माध्यम से जनपद के निवासियों को पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के लाभ के विषय मे जानकारी प्रदान किया जायेगा। इसके प्रश्चात उन्होंने पीएम सूर्य घर योजना से सम्बन्धित प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखा कर जनपद के विभिन्न शहरी क्षेत्रों में इस योजना की जागरूकता के लिए किया गया। इस अवसर पर उन्होंनें (जिलाधिकारी) ने कहा कि पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना एक महत्तवपूर्ण योजना है, जिसका लाभ उठाकर बिजली उपभोक्ता न सिर्फ अपना बिजली का बिल न्यूनतम कर सकते है बल्कि अनुदान के रूप में एक किलोवाट पर 45000, दो किलोवाट पर 90000 एवं तीन किलोवाट पर 108000 रूपये प्राप्त कर सकता है। इस अवसर पर उन्होंनें लीड बैंक मैनेजर को निर्देशित किया कि उपभोक्ता के लोन आवेदन के 3-5 दिनों के अन्दर लोन स्वीकृत करके खाता में पैसा भेज दिया जाये। यदि किसी बैंक मे लोन फाइल 05 दिनों से ज्यादा पेडिंग पाया जाता है तो उसे चिन्हित करके आवश्यक कार्यवाही की जायें। बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया किया कि स्मार्ट मीटर स्थापना और कन्फिगेशन तीन दिनों के अंन्दर करके सिलिंग सटिफिकेट जारी किया जाये। जिससे उपभोक्ता की बिजली बिल में कमी आ सके।
इस अवसर पर यूपीनेडा के वेडर/फर्म हनुमत सोलर हाउस के स्टाल का भ्रमण किया साथ की कार्यक्रम मे विद्युत विभाग के अधिशाषी अभियंता मनीष श्रीवास्तव, योगेश कुमार, आर के यादव एसडीओ मीटर अंशुल पाण्डेय, एलबीसी मुकेश मैर्या एवं अन्य बैंक अधिकारी, अधिशाषी अधिकारी जी लाल सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें। महावीर इन्टरप्राइजेज, मित्तल मारकेटिंग, एबी मारकेटिंग, सीपीडी सोलर, उर्मिला सोलर, एम के इन्टरप्राइजेज, नित्या इन्टरप्राइजेज, फर्म संचालक से योजना मे आने वाली समस्याओं के प्रति जानकारी प्रदान कि और साथ ही उन्होंने आहवान किया कि वृहद जन जागरूकत माह में अधिक से अधिक उपभोक्ताओ को जोड कर योजना का लाभ दिलाने का निर्देश परियोजना अधिकारी यूपीनेडा राजीव कुमार सिह को दिया।
इस अवसर पर हनुमत सोलर हाउस के विकास सिंह, अंकिता सिंह, हरी सिह,दीपक सिंह , रमाशंकर सिंह
एवं मित्तल मारकेटिंग से नमन मित्तल महावीर इन्टरप्राइजेज से शिवसागर सिंह, एबी मारकेटिंग से आकाश मालवीय उमिर्ला सोलर से अनिल गुप्ता नित्या इन्टरप्राइजेज से दिव्या सिह, सीपीडी सोलर से नवीन दूबे, श्रीमाली टेडर्स से सत्यम शुक्ला यूपी नेडा के शुभम प्रताप सिंह उपस्थित रहे। पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना मे जनपद मीरजापुर में अब तक 1899 उपभोक्ता सोलर सयंत्र लगाकर प्रति माह 52 लाख रूपये एवं प्रति वर्ष 6 करोड 25 लाख रूपये से अधिक का बिजली का बिल बचाने के साथ पर्यावरण सरंक्षण मे योगदान कर रहे है।
पीएम सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना मे आवेदन निशुल्क होगा एवं सोलर सयंत्र लगाने के लिए सभी राष्ट्रीयकृत बैंक एवं सहकारी बैंक द्वारा मात्र 6 प्रतिशत ब्याज पर आसानी से लोन उपलब्ध करा रहे है। अतः जनपद के समस्त बिजली उपभोक्ताओं से अपील है कि अधिक से अधिक लोग सरकार की इस महात्वाकांक्षी योजना से जुडकर अगले 25 वर्षों तक मुफ्त बिजली का लाभएवं अनुदान के रूप में एक मुश्त 45 हजार, 90 हजार एवं 108000 रूपये का लाभ उठा सकते है।