
ऑपरेशन सवेरा में बुढ़ाना पुलिस की बड़ी कामयाबी: करोड़ों की स्मैक के साथ गिरफ़्तार हुए सरगना और इनामी तस्कर, अंतर्राष्ट्रीय गिरोह का पर्दाफाश
मुजफ्फरनगर, 04 सितम्बर 2025 – सहारनपुर परिक्षेत्र में नशा माफिया पर कड़ी चोट करने के लिए चलाए जा रहे “ऑपरेशन सवेरा – नशे के अंधकार से जीवन के उजाले की ओर” अभियान के तहत थाना बुढ़ाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने करोड़ों रुपये मूल्य की स्मैक के साथ शातिर मादक पदार्थ तस्कर गिरोह के सरगना समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से एक 5,000 रुपये का ईनामी अभियुक्त भी शामिल है। पुलिस ने इनके कब्जे से 1 किलो 485 ग्राम अवैध स्मैक, 2 इलेक्ट्रॉनिक कांटे, 2 प्लास्टिक के थैले और 60 जिपर पाउच बरामद किए। बरामद स्मैक की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में करोड़ों रुपये आंकी गई है। यह कार्रवाई श्रीमान अपर पुलिस महानिदेशक मेरठ जोन, पुलिस उपमहानिरीक्षक सहारनपुर परिक्षेत्र के निर्देशन, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुजफ्फरनगर श्री संजय कुमार वर्मा के पर्यवेक्षण और पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री आदित्य बंसल, क्षेत्राधिकारी बुढ़ाना श्री गजेन्द्र पाल सिंह तथा थाना प्रभारी बुढ़ाना श्री सुभाष अत्री के नेतृत्व में की गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार, 19 अगस्त 2025 को बुढ़ाना पुलिस ने इसी अभियान के तहत 4 मादक पदार्थ तस्करों को 1 किलो 15 ग्राम स्मैक के साथ पकड़ा था। उस घटना के बाद पुलिस लगातार इनके बैकवर्ड लिंक की जांच कर रही थी। इसी क्रम में आज पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि मेरठ–करनाल हाईवे पर स्थित छंगा होटल के पास दो संदिग्ध व्यक्ति खड़े हैं जिनके पास अवैध मादक पदार्थ मौजूद है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और जैसे ही दोनों व्यक्तियों ने पुलिस को देखा, भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को दबोच लिया। तलाशी में उनके पास से 1 किलो 485 ग्राम स्मैक, 2 इलेक्ट्रॉनिक कांटे, 2 थैले और 60 जिपर पाउच मिले। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान राहत उर्फ कासिम पुत्र असलम निवासी आतिश बाजान मीरनपुर थाना कटरा जिला शाहजहांपुर (ईनामी अभियुक्त) और अरशद अली पुत्र अस्फाक अली निवासी आतिश बाजान मीरनपुर थाना कटरा जिला शाहजहांपुर के रूप में हुई। इनके खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 360/25, धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट थाना बुढ़ाना में पंजीकृत किया गया है। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी राहत उर्फ कासिम का लंबा आपराधिक इतिहास है। उसके खिलाफ बुढ़ाना थाने में ही एनडीपीएस एक्ट का केस दर्ज है, वहीं यमुनानगर, हरियाणा के छछरौली थाने में भी उस पर मामला दर्ज है। इस बार भी वह अपने साथी के साथ बड़े पैमाने पर तस्करी की योजना बनाकर क्षेत्र में आया था, लेकिन ऑपरेशन सवेरा के तहत सक्रिय पुलिस ने उसे दबोच लिया। पूछताछ में दोनों आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे लंबे समय से स्मैक और अन्य नशीले पदार्थों का कारोबार कर रहे हैं। वे शाहजहांपुर के कटरा क्षेत्र में स्मैक तैयार करते थे और कुछ मात्रा अन्य स्रोतों से खरीदते थे। इसके बाद वे यह माल मुजफ्फरनगर, शामली, सहारनपुर और हरियाणा तक सप्लाई करते थे। इस धंधे से उन्हें भारी आर्थिक लाभ होता था। लेकिन आज वे पुलिस की सक्रियता की वजह से रंगेहाथ पकड़ लिए गए। गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम में थाना प्रभारी सुभाष अत्री, उपनिरीक्षक ललित कुमार, उपनिरीक्षक अभिषेक कुमार, उपनिरीक्षक आशीष चौधरी, उपनिरीक्षक छविकांत, हैड कांस्टेबल नीरज त्यागी, हैड कांस्टेबल रोहताश कुमार, हैड कांस्टेबल संजय कुमार, हैड कांस्टेबल सुनील कुमार, हैड कांस्टेबल निर्वेश कुमार और कांस्टेबल नकुल सांगवान शामिल रहे। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह सराहनीय कार्रवाई न केवल बड़े गिरोह को ध्वस्त करने में मददगार साबित होगी, बल्कि अन्य तस्करों के लिए भी बड़ा संदेश है कि अब नशा कारोबार किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने इस उपलब्धि पर टीम की सराहना करते हुए कहा कि ऑपरेशन सवेरा समाज को नशे की गंदी लत से मुक्ति दिलाने की दिशा में चलाया जा रहा एक निर्णायक अभियान है और इस तरह की सफलताएं अभियान को और मजबूत बनाएंगी। यह कार्रवाई नशे के अंधकार में डूबे समाज को उजाले की ओर ले जाने का बड़ा कदम साबित होगी।
✍️ रिपोर्ट : एलिक सिंह
संपादक – वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़
उत्तर प्रदेश महामंत्री – भारतीय पत्रकार अधिकार परिषद
📞 संपर्क: 8217554083