
धनबाद : धनबाद में पूर्व डिप्टी मेयर नीरज सिंह सहित चार लोगों की हत्या मामले में आए कोर्ट के फैसले के बाद, सोमवार को सरायढेला में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। यह सभा उसी जगह हुई जहां 8 साल पहले उनकी हत्या कर दी गई थी।
इस दौरान हजारों की तादाद में समर्थकों ने जिला परिषद मैदान से रणधीर वर्मा चौक तक केंडल मार्च निकालकर अपना आक्रोश और दुख जताया।
झरिया की पूर्व विधायक और नीरज सिंह की पत्नी पूर्णिमा नीरज सिंह ने कहा, “यह लड़ाई आखिरी दम तक जारी रहेगी। जब तक नीरज के हत्यारों को सजा नहीं मिल जाती, तब तक हम हार नहीं मानेंगे। हम इंसाफ के लिए हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट तक जाएंगे।”
यह पूरा आयोजन नीरज सिंह समर्थकों और परिजनों के आक्रोश को दर्शाता है, जो कोर्ट के फैसले से दुखी और हैरान हैं।
[yop_poll id="10"]