[pj-news-ticker]

A2Z सभी खबर सभी जिले कीअन्य खबरेउत्तर प्रदेशताज़ा खबरदेश

‼️“ऑपरेशन सवेरा” – नशे के अंधकार से जीवन के उजाले की ओर : सहारनपुर पुलिस की बड़ी कामयाबी, 25.20 ग्राम स्मैक संग शातिर नशा तस्कर गिरफ्तार‼️

इसी कड़ी में सहारनपुर की थाना कुतुबशेर पुलिस ने दिनांक 04 सितंबर 2025 को एक बड़ी कार्यवाही करते हुए नशा तस्करी में लिप्त

चैनल से जुड़ने के लिए इमेज पर क्लिक करें

‼️“ऑपरेशन सवेरा” – नशे के अंधकार से जीवन के उजाले की ओर : सहारनपुर पुलिस की बड़ी कामयाबी, 25.20 ग्राम स्मैक संग शातिर नशा तस्कर गिरफ्तार‼️

 

सहारनपुर परिक्षेत्र में मादक पदार्थों के अवैध कारोबार पर प्रभावी रोकथाम के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान “ऑपरेशन सवेरा – नशे के अंधकार से जीवन के उजाले की ओर” के तहत पुलिस को लगातार सफलता मिल रही है। इसी कड़ी में सहारनपुर की थाना कुतुबशेर पुलिस ने दिनांक 04 सितंबर 2025 को एक बड़ी कार्यवाही करते हुए नशा तस्करी में लिप्त एक शातिर और वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 25.20 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की। यह गिरफ्तारी पुलिस की मुस्तैदी, खुफिया तंत्र की मजबूती और नशे के खिलाफ चल रहे इस विशेष अभियान की सफलता को दर्शाती है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, परिक्षेत्र सहारनपुर में नशे के कारोबार और प्रतिबंधित दवाओं की तस्करी पर लगाम लगाने के लिए पुलिस उपमहानिरीक्षक, सहारनपुर परिक्षेत्र द्वारा सभी जनपदों में एक समन्वित और ठोस अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहारनपुर के निर्देशन, पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी नगर प्रथम के निकट पर्यवेक्षण तथा प्रभारी निरीक्षक श्री एच.एन. सिंह के नेतृत्व में थाना कुतुबशेर पुलिस टीम को यह सफलता हासिल हुई। पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि नन्हेडा बक्काल निवासी नदीम पुत्र नसीम रेलवे फाटक भाऊपुर की ओर से होकर नशे का सौदा करने जा रहा है। सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम ने घेराबंदी की और नदीम को दबोच लिया। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 25.20 ग्राम अवैध स्मैक बरामद हुई, जिसकी तस्करी करने की वह तैयारी में था। गिरफ्तार अभियुक्त नदीम पुत्र नसीम उम्र लगभग 42 वर्ष, थाना कुतुबशेर क्षेत्र का रहने वाला है और पहले भी नशे की तस्करी में कई बार जेल जा चुका है। उसका आपराधिक इतिहास भी काफी लंबा है। हाल ही में नदीम के खिलाफ मु.अ.सं. 310/25 धारा 8/21/29 एनडीपीएस एक्ट और मु.अ.सं. 317/25 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट थाना कुतुबशेर में दर्ज हैं। यह दर्शाता है कि वह लगातार नशे के अवैध कारोबार में संलिप्त रहा है और पुलिस की निगरानी सूची में शामिल था। गिरफ्तारी और बरामदगी के आधार पर उसके खिलाफ थाना कुतुबशेर पर एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया और आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस ने बताया कि अभियुक्त को समय से माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाएगा। इस पूरी कार्रवाई में थाना कुतुबशेर की पुलिस टीम का विशेष योगदान रहा। गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक श्री संदीप कुमार, हेड कांस्टेबल 960 सचिन कुमार, हेड कांस्टेबल 31 सुभाष चंद्र, हेड कांस्टेबल 559 सन्नी राणा, कांस्टेबल 1215 कपिल कुमार, कांस्टेबल 2261 राजेंद्र कुमार और कांस्टेबल 1808 आशीष कुमार शामिल रहे। टीम की मुस्तैदी और त्वरित कार्यवाही के चलते एक और शातिर नशा तस्कर पुलिस की गिरफ्त में आया, जिससे निश्चित रूप से नशे के नेटवर्क को झटका लगेगा। उल्लेखनीय है कि “ऑपरेशन सवेरा” के तहत अब तक सहारनपुर परिक्षेत्र में दर्जनों अभियुक्त पकड़े जा चुके हैं और करोड़ों रुपये मूल्य के मादक पदार्थ बरामद किए गए हैं। यह अभियान पुलिस की प्रतिबद्धता को दर्शाता है कि समाज को नशे के अंधकार से मुक्त कराकर जीवन को उजाले की ओर ले जाना ही इसका लक्ष्य है। नशा न केवल युवा पीढ़ी को बर्बाद कर रहा है, बल्कि समाज और परिवारों की नींव को भी खोखला कर रहा है। पुलिस की इस पहल को स्थानीय जनता का भी समर्थन मिल रहा है और लोग चाहते हैं कि इस तरह की कार्यवाही लगातार जारी रहे। सहारनपुर पुलिस ने यह संदेश भी दिया है कि जो भी व्यक्ति नशे के अवैध कारोबार में शामिल है, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी और किसी भी हालत में उसे बख्शा नहीं जाएगा। इस गिरफ्तारी से पुलिस का मनोबल और जनता का विश्वास दोनों और मजबूत हुए हैं। नशा विरोधी इस मुहिम में यह कार्रवाई मील का पत्थर साबित होगी।

✍️ रिपोर्ट : एलिक सिंह

संपादक – वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज़

उत्तर प्रदेश महामंत्री – भारतीय पत्रकार अधिकार परिषद

📞 संपर्क: 8217554083

 

[yop_poll id="10"]
Back to top button
error: Content is protected !!