लखनऊ के माल थाना क्षेत्र के अंतर्गत सैदापुर चौकी प्रभारी प्रिंस बालियान ने वारंटी को पकड़ने गए दरोगा पर दबंगों का हमला, आरोपी पर गंभीर धाराओं में केस
उत्तर प्रदेश में योगी सरकार
आने के बाद से एक ओर प्रदेश की कानून व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए वर्दी धारी पुलिसकर्मियों को अपराधियों पर लगाम लगाने की पूरी छूट मिली तो वहीं, दूसरी ओर अपराधियों के हौसले भी बुलंद होने लगे। लगातार सामने आ रहे इसी से जुड़े मामलों के बीच लखनऊ के माल थाने में तैनात दारोगा प्रिंस बालियान पर दबंगों की ओर से हमला करने का मामला सामने आया है।
बताया जाता है कि बीती रात दारोगा एक वारंटी को पकड़ने के लिए पहुंचे थे, उसी दौरान वारंटी अभियुक्त व उसके परिवार के लोगों ने दारोगा पर हमला कर दिया, जिससे उन्हें मामूली चोटें भी आईं। दारोगा की तहरीर पर माल थाने में गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच की जा रही है।
चोरी के वारंटी को सिंघम स्टाइल में पकड़ने गए थे दारोगा प्रिंस
मिली जानकारी के अनुसार, माल थाने में तैनात दारोगा प्रिंस बालियान सोमवार देर रात मुखबिर की सूचना के आधार पर विशाल नाम के चोरी के आरोपी को पकड़ने के लिए सिंघम स्टाइल में रघुनाथपुर गांव में पहुंच गए। बताया जाता है कि इस दौरान आरोपी विशाल और उसके परिजनों की ओर से दरोगा से कहासुनी करते हुए मारपीट शुरू कर दी गई। देखते ही देखते परिजनों ने दरोगा पर हमला बोल दिया, जिससे दरोगा को मामूली चोटे भी आई हैं। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी विशाल मौके से फरार हो गया।
गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस
आरोपी व उसके परिजनों की ओर से हुए हमले में घायल हुए दारोगा ने अस्पताल में अपना प्राथमिक उपचार कराया, जिसके बाद माल थाने में आरोपी के खिलाफ तहरीर देते हुए आरोपी विशाल व उसके परिजनों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया। बताया जाता है कि आरोपी विशाल घटना के बाद से फरार है, जिसकी तलाश के लिए पुलिस टीमों का गठन किया गया है। जल्द ही उसकी गिरफ्तारी की जाएगी। आपको बता दे कि दारोगा प्रिंस बालियान के साथ हुई मारपीट कोई नई घटना नहीं है, इससे पहले भी आरोपियों की धडपकड के दौरान दरोगा प्रिंस बालियान के साथ कई बार मारपीट की घटनाएं हो चुकी हैं। जिससे जुड़े अनेकों वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं।
संवाददाता लियाकत हुसैन गाजी ✍️🖊️