- श्री भवानन्द सं०म०वि० पुनर्जी. जहानागंज आज़मगढ़ में ‘राष्ट्रीय सेवायोजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का हुआ उद्घाटन।
आज दिनांक 13.03.2024 को श्री भवानन्द संस्कृत महाविद्यालय, पुनर्जी – जहानागंज आजमगढ़ में ‘राष्ट्रीय सेवायोजना ‘के सात दिवसीय विशेष शिविर का उद्घाटन किया गया। जिसमें संस्था के प्राचार्य डा०अजीत पाण्डेय, विशिष्ट अतिथि डा० दयानन्द पाठक, मुख्य अतिथि डा०श्रीकान्त पाण्डेय, कार्यक्रम अधिकारी श्री सदावृक्ष पाण्डेय तथा महाविद्यालय के अध्यापक गण उपस्थित रहें ।
शिविर में स्वयं सेवकों को राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्य , महत्व , लक्ष्य एवं योगदान के विषय में जानकारी दी गई।मुख्य अतिथि डॉo श्रीकांत पांडेय ने स्वयं सेवकों को राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रति सदैव तत्पर रहते हुए आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया ।
उद्घाटन समारोह में शास्त्री प्रथम वर्ष एवं द्वितीय वर्ष की छात्राएं- सपना सैनी, रंजना वर्मा, सुभी मोदनवाल, साक्षी राय, सिमरन वर्मा , संध्या यादव, करीना, आंचल, खुश्बू, पुष्पा यादव, चांदनी आदि ने अपने-अपने कार्यक्रम प्रस्तुत कर उद्घाटन समारोह को सफल बनाया ।