
आजमगढ़ जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र के अंजान शहीद गांव में शराबी पति ने अपनी पत्नी की गला रेट कर हत्या कर दी जीवनपुर कोतवाली क्षेत्र के अजानशीद गांव में रोशन जहां पत्नी नूर आलम उमर 40 वर्ष अपने चार बच्चों के साथ गांव में रहती थी जबकि पति मुंबई में नौकरी करता था नूर आलम शराब के नशे का आदी था वह चार दिन पूर्व मुंबई से अपने घर आया था रविवार को रात में वह घर में शराब पी पत्नी को मना करने पर विवाद बढ़ गया किसी तरह मामला शांत हुआ और खाना खाने के बाद पूरा परिवार सोने के लिए चल दिया पति-पत्नी एक कमरे में और बच्चे दूसरे कमरे में सो रहे थे रात में नूर आलम ने चाकू से अपनी पत्नी का गला रेत दिया और हाथ की नस भी काट दी जिससे पत्नी रोशन जहां की मृत्यु हो गई और वह बाहर निकाल कर रूम में ताला लगा दिया सुबह बच्चों को पूछने पर नूर आलम ने बताया कि वह तुम्हारे बुआ के घर जीयनपुर चली गई नूरजहां के बड़े बेटे ने अपने बुआ के यहां फोन करके पता लगाया तो पता चला कि वह यहां नहीं आई है दोपहर को फिर पूछने के बाद नूर आलम ने बताया कि वह रूम में है बच्चों ने रूम का ताला तोड़ कर देखा तो माँ खून से लथ पथ बेड पर पड़ी है किसी तरह सूचना मिलने पर ग्रामीणों ने इकट्ठा होते हुए उन्होंने डायल 112 पर खबर दी सूचना मिलते ही एसपी ग्रामीण चिराग जैन सी ओ सगड़ी जियनपुर कोतवाल जितेंद्र बहादुर सिंह तत्काल मौके पर पहुंचे और आरोपी पति को हिरासत में लेकर सव को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया


