A2Z सभी खबर सभी जिले कीताज़ा खबर

कैमुर रामगढ़ शराब तस्करों का पिछा करते हुए पुलिस की वाहन हुई छतीग्रस्त

कैमूर रामगढ़ शराब तस्करों का पीछा कर रही रामगढ़ पुलिस की वाहन पेड़ से टकराई वाहन हुई क्षतिग्रस्त सब इंस्पेक्टर सहित चार घायल  सब इंस्पेक्टर और दो घायलों को किया गया रेफर मामला कैमुर जिला के रामगढ़ थाना क्षेत्र के महुअर गांव के समिप नहर पर पेंड से टकराने के कारण यह घटना हुआ घायल में  सब इंस्पेक्टर पप्पू कुमार यादव और ड्राइवर देवब्रत पासवान कांस्टेबल अंकुश कुमार और आकाश कुमार बाए जाते हैं इस मामले में जानकारी देते हुए मोहनिया एसडीपीओ  दलिप कुमार ने बताया रामगढ़ पुलिस द्वारा शराब तस्करों का पिछा किया जारहाथा इस दौरान वाहन पेड़ से टकरागायी कुछ पुलिस जवान घायल होगये घायलों की बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेजदिया गया है इलाज होजाने के बाद मैं खुद उनसे पुरी जानकारी लुगां

Back to top button
error: Content is protected !!