बालेर कस्बे में अष्ठभुजा देवी माता मेले के शुभारंभ के अवसर पर पं कृष्णानंद शास्त्री द्वारा विधिवत मंत्रोचार के साथ पूजा अर्चना करवाई गई। अथितियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर एवं पूजा-अर्चना कर मेले का शुभारंभ किया। इस अवसर ग्राम विकास अधिकारी मांगीलाल गुर्जर, मेले कमेटी के पदाधिकारी सहित जनप्रतिनिधि व गणमान्य लोग मौजूद थे। वहीं दूसरी ओर मेले के अवसर पर अष्ठभुजा देवी माता के मंदिर को दुल्हन की तरह आकर्षक रोशनी से सजाया गया। ग्राम पंचायत द्वारा मेले में बिजली, पानी, छाया की व्यवस्था की गई है। मेले में भीड़ की अधिकता के चलते बहरावंडा कलां पुलिस का जाब्ता मेले में तैनात रहेगा। कल बुधवार को ग्राम पंचायत द्वारा घुड़दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन शाम 5 बजे से किया जाएगा, जिसमें क्षेत्र के घुड़सवार अपना अपना दमखम दिखलाएंगे।
2,507 Less than a minute