*घर जलने की सूचना पर पहुंचे विधायक रामचंद्र यादव ने दी राहत सामग्री!*
*रुदौली अयोध्या!*
रुदौली तहसील क्षेत्र के ग्राम जरायलकला में अज्ञात करणों से लगी आग-आग के लपेट में आने से कई घर जलकल राख हो गए घर जलने की सूचना मिलते ही क्षेत्रीय विधायक रामचंद्र यादव ने घटना स्थल पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया एवं पीड़ित परिवार की आर्थिक सहायता हेतु धनराशि एवं राशन वितरित कर हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया अधिकारियों को देवी आपदा के तहत योजनाओं का लाभ देने के लिए दिशा निर्देश दिया!