सागर। वंदे भारत लाइव टीवी न्यूज संवाददाता सुशील द्विवेदी। देश, प्रदेश, जिला, तहसील, और ब्लाक स्तर से लेकर ग्राम पंचायत में पौधारोपण का कार्यक्रम लगतार जा रही है। पौधारोपण करने के बाद जिन पौधों को नेताओं ने रोपित किया है। वह पौधा कुछ समय बाद जिन्होंने उसे रोपण किया था उन्हें भी याद रहेगा क्योंकि पौधारोपण का कार्यक्रम केवल फोटो खींचने तक ही सीमित न रह जाए। पौधों रोपण करने के बाद पौधों की देखभाल कि जिम्मेदारी किसी और कब सोपनाहै। जिसके चलते किए गए। पौधों रोपण में इन पौधों की हिफाजत कौन करेगा क्योंकि बिगड़ बरसों से लगातार पौधारोपण का कार्यक्रम लगातार चलता रहा है फिर भी एक पौधा पेड़ नहीं बन पाया नेता लोग पौधारोपण की कार्यक्रम के लाखों रुपए खर्च कर देते हैं उसके बाद भी नतीजा शून्य ही रहता है यहां तक की निजी संस्थाएं भी इस कार्य में शामिल है क्योंकि सरकार द्वारा उन्हें पौधारोपण कार्यक्रम में विशेष अनुमान मिलने की संभावना है इसी क्रम में मकरोनिया नगर पालिका विभिन्न वार्डों में पौधारोपण किया जा रहा है लेकिन इन वार्डो में किए जा रहे पौधारोपण की जिम्मेदारी कौन लेगा जब तक की पौधा पेड़ न बन जाए क्योंकि इसमें शासन का विशेष जोर चल रहा है इसी क्रम में नरयावली क्षेत्र में बटालियन राजाखेड़ी सेमरा के मुक्तिधाम में पौधारोपण किया जा रहा है इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा यह पौधे यह पौधे सलामत रहेंगे क्या सिर्फ नेताओं का काम यही है और फोटो खिंचवाओ। नगर पालिका मकरोनिया के अंतर्गत आने वाले कई पार्षद ऐसे भी हैं जो केवल पेड़ पकड़ कर फोटो खिंचवा लेते हैं। और आमजन के सामने व्यक्त करते हैं प्रकृति का इन्हें विशेष ख्याल है। जहां से वह पार्षद है पहले वहां देखें कितनी सुंदरता है और कितने वृक्ष लगे हैं उनकी देखभाल कौन कर रहा है। वार्ड के पार्षद को मालूम नहीं होगा मेरे वार्ड में कितने पेड़ और कितनी सफाई की जा रही है क्योंकि वह नेतागिरी में लगे रहते हैं।
2,507