
कुशीनगर, जिला कुशीनगर के नवागत जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने रविवार की शाम मुख्य कोषागार कार्यालय के डबल लॉकर कक्ष में पहुंचकर कार्यभार ग्रहण किया ,जनपद आगमन पर उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी भी दी गई। उसके पश्चात मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी वैभव मिश्रा तथा अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी द्वारा बुके देकर स्वागत भी किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि शासन की नीतियों को धरातल पर लाकर क्रियान्वयन करना हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता वाली योजनाओं से लाभार्थियों को शत-प्रतिशत आच्छादित करना प्राथमिकता होगी। शिकायतों का ससमय व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाएगा। शिक्षा और स्वास्थ्य के संदर्भ में शासन के नियम को सुनिश्चित किया जाएगा। पात्र लाभार्थियों को शासन द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ शत प्रतिशत दिए जाने का कार्य किया जाएगा। प्रार्थना पत्रों का निस्तारण त्वरित, गुणवत्तापूर्ण एवं संतुष्टिपूर्ण तरीके से किया जायेगा।
कार्यभार ग्रहण करने के उपरांत नवागत जिलाधिकारी के द्वारा अपने कार्यालय कक्ष में उपस्थित अधिकारियों के साथ एक संक्षिप्त बैठक भी की गई। बता दें कि कुशीनगर के नवागत जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज जिलाधिकारी आजमगढ़ के पद से स्थानांतरित होकर कुशीनगर आए हैं। 2013 में आईएएस काडर प्राप्त हुआ।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी कुशीनगर वित्त एवं राजस्व वैभव मिश्रा,वरिष्ठ कोषाधिकारी सुनील कुमार यादव, उप जिलाधिकारी कप्तानगंज योगेश्वर सिंह,एसडीएम तमकुही राज विकास चंद्र, एसडीएम कसया परितोष मिश्रा, एसडीएम हाटा प्रभाकर सिंह , तथा अन्य जनपद स्तरीय अधिकारियों के द्वारा नवागत जिलाधिकारी का बुके देकर स्वागत किया गया।