A2Z सभी खबर सभी जिले कीहिमाचल प्रदेश

राजस्व मंत्री श्री जगत सिंह नेगी ने निचार विकास खण्ड के लोगों को दी विकासात्मक सौगात

दोराजस्व मंत्री ने निचार विकास खण्ड के लोगों को दी विकासात्मक सौगात

राजस्व, बागवानी, जनजातीय विकास एवं जनशिकायत निवारण मंत्री जगत सिंह नेगी ने आज किन्नौर जिला के निचार विकास खण्ड की ग्राम पंचायत पौण्डा स्थित राजकीय उच्च पाठशाला कंगोस में 24 लाख रुपये की राशि से निर्मित खेल मैदान का लोकर्पण किया।

इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के आम लोगों की समस्याओं को भी सुना तथा प्राप्त हुई मांगों को चरणबद्ध ढंग से पूर्ण करने के अधिकारियों को निर्देश दिए। इससे पूर्व उन्होंने पौण्डा स्थित बौद्ध मॉनेस्ट्री में निर्मित किए गए प्रार्थना सभागार का लोकार्पण भी किया।

राजस्व मंत्री ने इस अवसर पर जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान हिमाचल सरकार प्रदेश सहित जनजातीय क्षेत्रों में शिक्षा का स्तर बेहतर बनाने के लिए कड़े कदम उठा रही है तथा विद्यार्थियों को गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने के साथ-साथ खेल से जुड़ने के लिए भी प्रेरित कर रही है। उन्होंने कहा कि वैश्विक प्रतिस्पर्धा को देखते हुए वर्तमान राज्य सरकार सरकारी स्कूलों में पहली कक्षा से अंग्रेजी मीडीयम में पढ़ाई सुनिश्चित कर रही है ताकि ग्रामीण परिवेश के छात्र-छात्राओं को हीन भावना का सामना न करना पड़े।

जनजातीय विकास मंत्री ने बताया कि हिमाचल प्रदेश देश में पहला राज्य है जिसने दूध के लिए न्यूनतम समर्थन मूल्य निर्धारित किया है जिससे पशुपालकों की आय में इजाफा हो रहा है और 500 करोड़ रुपये की हिम-गंगा योजना से दुग्ध उत्पादन में बढ़ौतरी दर्ज हो रही है।

इसके उपरान्त जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी ने सुंगरा ग्राम पंचायत का दौरा किया तथा 05 करोड़ 19 लाख रुपये की राशि से बनने जा रहे सम्पर्क मार्ग सुंगरा कण्डा का शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों की जन-समस्याओं को भी सुना तथा सभी जायज मांगों को पूर्ण करने का आश्वासन दिया

बागवानी मंत्री ने बताया कि यूनिवर्सल कॉर्टन के माध्यम से लघु एवं सीमांत बागवानों को लाभ मिल रहा है और कीटनाशकों एवं बागवानी उपकरणों पर अनुदान दिया जा रहा है जिससे ग्रामीण आर्थिकी को बल मिल रहा है।

राजस्व मंत्री ने इसके उपरान्त सुंगरा ग्राम पंचायत के बारो गांव में 30 लाख रुपये की राशि से निर्मित होने वाले सामुदायिक भवन का शिलान्यास किया तथा आम लोगों की समस्याओं को सुना।

निचार विकास खण्ड के प्रवास के तहत बागवानी मंत्री ने निचार ग्राम पंचायत में 09 लाख रुपये की राशि से निर्मित किए गए उषा सामुदायिक भवन तथा एकलव्य आवासीय विद्यालय निचार में 01 करोड़ 80 लाख रुपये की लागत से निर्मित किए गए प्रशासनिक भवन एवं भोजनालय कक्ष का लोकार्पण किया।

राजस्व मंत्री ने इस अवसर पर बरी ग्राम पंचायत के महिला मण्डल ग्रांगे चांगे, सुथानंग व पत्तरपूह को 15-15 हजार रुपये तथा ग्राम पंचायत सुंगरा के महिला मण्डल क्राबा, साथीथरंग व डेट सुंगरा को 15-15 हजार रुपये की राशि रंगा-रंग सांस्कृतिक प्रस्तुति करने पर।

जिला किन्नौर से विद्या भगत नेगी की रिपोर्ट

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!