कांठ (मुरादाबाद)
जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान कांठ मुरादाबाद में हिंदी पखवाड़े के समापन अवसर पर भाषण, निबंध, प्रार्थना पत्र लेखन, कविता वाचन, श्रुतलेख लेखन, पोस्टर प्रतियोगिता, आधुनिक युग में हिंदी भाषा का महत्व विषय पर वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ के सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक/डायट प्राचार्य बुद्ध प्रिय सिंह और वरिष्ठ प्रवक्ता सुरेंद्र सिंह रावत द्वारा दीप प्रजवलित एवं मां सरस्वती की प्रतिमा सम्मुख पुष्पांजलि एवं माल्यार्पण करके किया गया। कार्यक्रम में सरस्वती वंदना दिव्या शर्मा एवं प्रार्थना शर्मा द्वारा प्रस्तुत की गई। इस अवसर पर स्वागत गीत का गायन रिया कश्यप, खुशी भार्गव एवं नेहा विश्नोई ने किया डायट के प्राचार्य/सहायक शिक्षा निदेशक बेसिक बुद्ध प्रिय सिंह ने कहा कि हमें अपनी मातृभाषा हिंदी को सम्मान करना चाहिए तभी पूरी दुनिया में इसकी जयगाथा का गान होगा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संस्थान के वरिष्ठ प्रवक्ता सुरेंद्र सिंह रावत ने कहा कि हमें आज हिंदी को बढ़ावा देना चाहिए। हिंदी आज विश्व के अनेक देशों में बोले जाने वाली महत्वपूर्ण भाषा बन गई है, उन्होंने बताया कि आज विश्व में हिंदी तीसरे नंबर की बोले जाने वाली एक महत्वपूर्ण भाषा है। जो फिजी और मॉरिशस में भी बहुत अधिक बोली जाती है।उन्होंने युवाओं को अपने स्तर से इसको आगे बढ़ाने के लिए, महत्वपूर्ण प्रयास करने का आवाह्न किया।
इस अवसर पर डायट प्रवक्ता अंशु गुप्ता ने भी प्रशिक्षुओं को हिंदी को अपने दैनिक जीवन में अपनाने और इसकी महत्ता पर ध्यान देने को कहा। डायट प्रवक्ता शशि बाला ने हिंदी भाषा को और अधिक बढ़ाने के कहा। साथ ही उन्होंने हिंदी पर एक कविता प्रस्तुत की। डायट के हिंदी संदर्भदाता डॉ. लोकेंद्र कुमार विश्वकर्मा ने भी छात्रों को हिंदी दिल से अपनाने पर जोर दिया। कहा कि अपनी अनूठी संस्कृति के कारण ही भारत देश का विदेशों में भी महत्वपूर्ण स्थान है, सम्मान है।
इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में प्रशिक्षुओं स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। परिणाम स्वरूप भाषण प्रतियोगिता में दिव्या शर्मा, इमरान मंसूरी, मोनिका सिंह ने क्रमशः प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया।कविता वाचन में प्रार्थना शर्मा, अक्षिता अग्रवाल, कनुप्रिया त्यागी ने प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त किया। आधुनिक युग में हिंदी भाषा के महत्व विषय पर डीएलएड प्रशिक्षु 2022 के जयवीर प्रताप सिंह ने प्रथम और डीएलएड प्रशिक्षु 2023 के लक्ष्य सिंह ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। पोस्टर प्रतियोगिता में अभिषेक, दिव्या ,रिया कश्यप, अक्षिता अग्रवाल, इरम सैफी को चुना गया। श्रुतलेख प्रतियोगिता में सना परवीन, इरम सैफी, हिमानी चौहान क्रमशः प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहे। निबंध लेखन प्रतियोगिता में रितिका ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। प्रार्थना पत्र लेखन में इरम सैफी, महजबी, खुशी भार्गव, प्रियांशी पाठक को स्थान मिला।
इस अवसर पर डायट प्रवक्ता डॉ. नेहा इकबाल, शीतल कुमार, डॉ. सुनील कुमार, डॉ.अजय विक्रम सिंह, राशिद अली, आशुतोष त्यागी, डॉ. स्नेह लता राव, डॉ. अनिल यादव, डॉ. टीना वर्मा ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का आयोजन डायट प्रवक्ता अंशु गुप्ता और डॉ. लोकेंद्र कुमार ने किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. लोकेंद्र कुमार द्वारा किया गया। इस अवसर पर डायट प्रशिक्षु धर्मेंद्र, शरद, मुस्कान, आकांक्षा, शिवानी, पूजा, रितिका, अक्षिता चौधरी, विकास, द्रोण, चौधरी अभिषेक आदि का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।