दृष्टिबाधित बाधित स्कूल में अभिभावक सम्मेलन आयोजित
दिव्यांगों के अनुग्रह से हम नवग्रह के प्रकोप से भी सुरक्षित रहते हैं…अधिवक्ता चितरंजय सिंह (अध्यक्ष )
सक्ती समाचार- दिव्यांगों के अनुग्रह से हम नवग्रह के प्रकोप से भी सुरक्षित रहते हैं, यह बात दृष्टि बाधित विद्यालय_ शक्ति स्थानीय शाला विकास समिति के अध्यक्ष एवं उच्च न्यायालय अधिवक्ता चितरंजय सिंह ने अभिभावक सम्मेलन के मुख्य अतिथि की आसंदी से बताते हुए कहा कि दिव्यांग साक्षात् ईश्वर के प्रतिनिधि हैं जिनकी सेवा हम सबको नकारात्मक प्रभाव से परे, हम सबके जीवन में सुख समृद्धि लाता है। उन्होंने विद्यालय के संस्थापक जसवंत आदिले एवं उसके परिवार के प्रति दिव्यांग सेवा जैसे ईश्वरीय कार्य के लिए साधुवाद प्रगट करते हुए कहा कि ईश्वर हम सबको इस पुनीत कार्य को आजीवन करते रहने की शक्ति प्रदान करे।
संचालिका बिंदेश्वरी आदिले ने स्वागत भाषण में विद्यालय के स्थापना_इतिहास और वर्तमान पर प्रकाश डालते हुए कहा कि यह विद्यालय बिना शासकीय अनुदान के समाज सेवियों के मदद से संचालित है जिसमें आप सभी अभिभावकों से भी सहयोग एवं आशीर्वाद भी जरूरी है तो वहीं पालक संघ के अध्यक्ष शिव ने कहा कि हम सभी पालक विद्यालय परिवार के आकांक्षाओं पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे ताकि हमारे बच्चों का भविष्य उज्जवल बने।
जन भागीदारी समिति के सचिव पुष्पेंद्र कौशिक ने कहा कि विद्यालय में पालकों का पारिवारिक जुड़ाव समय की आवश्यकता है जिससे बच्चों के सर्वांगीण विकास संभव होगा।
आज संस्था के द्वारा संचालित अमनदुला स्कूल की रोशनी टंडन ने नेत्रहीन बच्चों के द्वारा बनाए गए चूड़ी, ब्रेसलेट, टॉपस, मंगल सूत्र, राखी आदि सामग्रियों का प्रदर्शन कर अभिभावकों को हैरत में डाल दिया कि दृष्टिबाधित बच्चों ने सुंदर ढंग से मोतियों को धागे में पिरोकर अद्भुत माला बनाया है।
कार्यक्रम का संचालन संस्थापक जसवंत आदिले ने किया तो वहीं आभार प्रदर्शन प्रभारी प्राचार्य ज्योति महंत ने किया ।
आज इस अभिभावक सम्मेलन के कार्यक्रम में प्रथम बार अभिभावक महिला पुरुष की भारी संख्या में उपस्थिति विद्यालय परिवार का उत्साहवर्धन कर रही थी।