संवाददात अखिलेश विश्वकर्मा गढ़वा से: गढ़वा विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न प्रखंडों से 500 से अधिक लोग भाजपा और अन्य दलों को छोड़कर झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) में शामिल हो गए। मंत्री मिथिलेश ठाकुर के आवास पर आयोजित कार्यक्रम में लोगों ने झामुमो की सदस्यता ग्रहण की और आगामी विधानसभा चुनाव में मंत्री को भारी बहुमत से जिताने का संकल्प लिया।
इस दौरान गोंदा, हासनदाग, पेसका, दुबे मरहटिया, कंचनपुर, डोल, प्रतापपुर, हंसकेर, नारायणपुर, नवादा समेत विभिन्न गांवों के लोग मंत्री ठाकुर का समर्थन करते हुए झामुमो में शामिल हुए। भाजपा छोड़ने वालों में प्रमुख रूप से देवेंद्र गुप्ता, उमेश यादव, परमेश्वर तिवारी, अमित कुमार, अनुज कुमार रंजन, विजय कुमार, ममता कुमारी, रामचंद्र राम, तेजू विश्वकर्मा समेत कई प्रमुख नाम शामिल हैं।
मंत्री मिथिलेश ठाकुर ने मौके पर कहा कि गढ़वा की जनता को झूठे आश्वासन नहीं, बल्कि विकास चाहिए। उन्होंने विपक्ष पर आरोप लगाया कि वे जनता को सिर्फ चुनावी वादों से भ्रमित करते हैं और जीतने के बाद अपने निजी स्वार्थों में लिप्त हो जाते हैं। मंत्री ने कहा कि गढ़वा में उनके कार्यकाल के दौरान हुए विकास कार्यों ने विरोधियों की नींद हराम कर दी है। अब जनता ऐसे विकास विरोधियों का जमानत जप्त कराएगी, जो चुनाव के समय जाति-धर्म की राजनीति करते हैं।