नई दिल्ली
वन्दे भारत लाइव टीवी न्यूज
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के आरोपों का बीजेपी की तरफ से एमपी संबित पात्रा ने जवाब दिया.
बीजेपी सांसद संबित पात्रा ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, “आज सुबह से ही हम मीडिया में एक कंपनी से जुड़ा मामला देख रहे हैं. उस कंपनी के खिलाफ अमेरिका में केस चल रहा है. आरोप-प्रत्यारोप चल रहे हैं. हमारा स्पष्ट मानना है कि जहां तक कंपनी और उसके खिलाफ मामले का सवाल है, कंपनी एक बयान जारी करेगी और अपना बचाव खुद करेगी. कानून अपना काम करेगा.”
बीजेपी सांसद संबित पात्रा ने कहा, “राहुल जी ने आज बार-बार कहा कि मोदी जी की विश्वसनीयता समाप्त हो चुकी है. अडानी के पीछे मोदी जी खड़े हैं, इसलिए उनकी विश्वसनीयता ग्लोबल स्तर पर समाप्त हो चुकी है. राहुल जी, मोदी जी की विश्वसनीयता समाप्त करने की चेष्ठा और कोशिश कोई आप पहली बार नहीं कर रहे हैं. 2002 से मोदी जी की विश्वसनीयता को समाप्त करने की कोशिश आप, आपकी माताश्री और आपकी पार्टी लगातार कर रही है. हमारे देश से हजारों मील दूर दूसरे देश में आज सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार उन्हें (प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी) दिया जा रहा है. ये है मोदी जी की विश्वसनीयता. न ‘मौत के सौदागर’ से मोदी जी की विश्वसनीयता पर डेंट पड़ा और न ही ‘चौकीदार चोर है’ कहने से क्योंकि देश की जनता जानती है कि कौन विश्वसनीय है और किसकी विश्वसनीयता नहीं है.”