*कविता एवं फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन*
घाघरा।
घाघरा प्रखंड मुख्यालय के देवी मण्डप स्थित भास्कर एजुकेशनल एकेडमी स्कूल में भारतीय संस्कृति और अपनी सभ्यता को मूर्त रूप देने के लिए फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता एवं कविता प्रतियोगिता का आयोजन सोमवार को किया गया। जिसमे क्लास प्री नर्सरी से यू के जी के छात्र छात्राओं ने कविता कंपटीशन में हिस्सा लिया ।
वर्ग एक से आठ तक के बच्चों के लिए फैंसी ड्रेस का प्रतियोगिता में अपनी भागीदारी निभायी ।
जिसमें शिव शंकर, दुर्गा माता, काली माता, अन्नपूर्णा राधा कृष्ण, हल्क, यमराज,मोर, भारत माता, डॉक्टर,माता सरना माता, किसान,आर्मी, इंजीनियर, परी, चाचा नेहरू, सरना माता, शिक्षक बने बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम पेश कर सब का मन अपनी ओर आकर्षित कर लिया। समारोह में सभी बच्चे ही बड़े ही आकर्षक के रूप में सजकर आए थे, जिन्होंने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। कार्यक्रम में जज के रूप में शैलेश सिंह, असिता उरांव, रूपा गुप्ता, अर्चना गुप्ता, चैना राजेश पांडेय, मनीषा कुमारी,उपस्थित थे। क्लास एक से आठ तक के स्टूडेंट्स ने रैंप वॉक कर मॉडलिंग और फैशन डिजाइनिंग के गुर सीखे।
इस अवसर पर मुख्य रूप से प्राचार्य नितेश रंजन भास्कर ने प्रकाश पांडेय, शशिभूषण गोस्वामी, शिवम मिश्रा, सोनी कुमारी, सारिका साहू, किरण कुमारी, नूतन सिंह, निशा कुमारी, मेघा साहू, सपना कुमारी, दीप कुमारी, जूही कुमारी, सुभद्रा देवी, संध्या कच्छप, कविता पांडेय, ज्योति देवी, प्रियंका सिंह उपस्थित थे।
घाघरा।
घाघरा प्रखंड मुख्यालय के देवी मण्डप स्थित भास्कर एजुकेशनल एकेडमी स्कूल में भारतीय संस्कृति और अपनी सभ्यता को मूर्त रूप देने के लिए फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता एवं कविता प्रतियोगिता का आयोजन सोमवार को किया गया। जिसमे क्लास प्री नर्सरी से यू के जी के छात्र छात्राओं ने कविता कंपटीशन में हिस्सा लिया ।
वर्ग एक से आठ तक के बच्चों के लिए फैंसी ड्रेस का प्रतियोगिता में अपनी भागीदारी निभायी ।
जिसमें शिव शंकर, दुर्गा माता, काली माता, अन्नपूर्णा राधा कृष्ण, हल्क, यमराज,मोर, भारत माता, डॉक्टर,माता सरना माता, किसान,आर्मी, इंजीनियर, परी, चाचा नेहरू, सरना माता, शिक्षक बने बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम पेश कर सब का मन अपनी ओर आकर्षित कर लिया। समारोह में सभी बच्चे ही बड़े ही आकर्षक के रूप में सजकर आए थे, जिन्होंने सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। कार्यक्रम में जज के रूप में शैलेश सिंह, असिता उरांव, रूपा गुप्ता, अर्चना गुप्ता, चैना राजेश पांडेय, मनीषा कुमारी,उपस्थित थे। क्लास एक से आठ तक के स्टूडेंट्स ने रैंप वॉक कर मॉडलिंग और फैशन डिजाइनिंग के गुर सीखे।
इस अवसर पर मुख्य रूप से प्राचार्य नितेश रंजन भास्कर ने प्रकाश पांडेय, शशिभूषण गोस्वामी, शिवम मिश्रा, सोनी कुमारी, सारिका साहू, किरण कुमारी, नूतन सिंह, निशा कुमारी, मेघा साहू, सपना कुमारी, दीप कुमारी, जूही कुमारी, सुभद्रा देवी, संध्या कच्छप, कविता पांडेय, ज्योति देवी, प्रियंका सिंह उपस्थित थे।