कुशीनगर। जिला खेल कार्यालय एवं मेरा युवा भारत के अंतर्गत नेहरू युवा केंद्र कुशीनगर के संयुक्त तत्वावधान में सरस्वती देवी महाविद्यालय नेबूआ नौरंगिया एवं जिला स्पोर्ट्स स्टेडियम कुशीनगर में संविधान दिवस मनाया गया, जिसके अंतर्गत संविधान का जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सरस्वती महाविद्यालय नेबूआ नौरंगिया में युवाओं में संविधान विषय पर भाषण प्रतियोगिता, पदयात्रा के साथ प्रस्तावना वाचन युवाओं को कराया गया संगोष्ठी में उपस्थित नेबूआ नौरंगिया थाना की महिला एस0आई0 ने महिला सुरक्षा की जानकारी साझा की। वहीं जिला मुख्यालय स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम में भी संविधान दिवस के आयोजन में जिला युवा अधिकारी ने अपने उद्बोधन में कहा कि हमें सदैव स्वतंत्र भारत का नागरिक होने पर गर्व होना चाहिए और संविधान में उल्लेखित मौलिक अधिकारों से सभी नागरिकों को अपना हक भी मिल रहा है और साथ ही लिखित मूल कर्तव्यों से हमें नागरिक के तौर पर अपनी जिम्मेदारियों को भी याद रखना चाहिए वही जिला क्रीड़ा अधिकारी रवि कुमार निषाद ने अपने उद्बोधन में कहा हमें सदैव राष्ट्रीयता के भाव को आत्मसात कर देश सेवा हेतु निरन्तर प्रयत्नशील रहना चाहिए। इसके साथ जिला युवा अधिकारी ने सभी युवाओं को आगामी युवा दिवस के अवसर पर विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग के बारे में विस्तारपूर्वक बता कर पंजीकरण हेतु प्रेरित किया। वहीं विकासखंड निबुआ नौरंगिया में भी संविधान दिवस संगोष्ठी में प्राचार्य जी ने सभी युवाओं को अपने जीवन मे मेहनत, ईमानदारी, सत्यता से निष्ठापूर्वक प्रयास करने का आव्हान किया तथा युवाओं को संविधान दिवस के अवसर पर विभिन्न समसामयिक विषयों को लेकर भी जागरूक किया तत्पश्चात मेरा संविधान मेरा स्वाभिमान के तहत पदयात्रा भी निकाली गई जिसमे सभी ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।इस संविधान दिवस के अवसर पर निबुआ नौरंगिया एवं जिला स्पोर्ट स्टेडियम में मुख्य रूप से पंकज यादव, ममता भारती , सूरज, रामनाथ शुक्ला , धीरेंद्र प्रताप, दुर्गावती विशाल गौतम सहित अन्य अध्यापक गण व भारी संख्या में युवा उपस्थित रहे ।
2,507 1 minute read