बिल्सी बिसौली मार्ग पर अंबियापुर चौराहे के निकट भूसे से भरा हुआ एक ट्रक बिजली के पोल से टकराकर पलट गया इसमें एक बुजुर्ग घायल हो गया एवं चालक व परिचालक भी घायल हो गए गनीमत रही की कोई भी बड़ी घटना होने से बाल बाल बच गई मौके पर तमाम लोग वहां पर पहुंच गए एवं बचाव का का कार्य शुरू किया इतने में प्रशासन भी मौके पर पहुंच गया घायलों को एंबुलेंस से समुदाय स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया और प्रशासन पूरी घटना की छानबीन कर रही है
2,501 Less than a minute