कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ईपीएफओ के ग्राहक अपने पीएफ का पैसा सीधे एटीएम से निकाल पायेगें। रह बदलाव श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार के उन प्रयासो का हिस्सा है जिसके अंतर्गत पीएफ बचत पैसे को निकालने के लिए आधुनिक उन्नत आईटी प्रणालियों के माध्यम से सेवा वितरण को सुनिश्चित किया जायेगा। श्रम मंत्रालय बैकिंग सिस्टम के साथ तालमेल बिठाने के लिए ईपीएफओ के आईटी इंफ्रास्ट्रक्चर को अपग्रेड कर रहा है।श्रम सचिव सुमिता डाबरा ने बताया कि दावा निपटान को और आसान बनाने के लिए अपने आईटी सिस्टम को और बेहतर बनाने की कोशिश कर रहे है। अब एटीएम के जरिए पीएफ की नगद राशि निकासी बहुत जल्द हकीकत मे बदलने जा रही है। इस पहल के अंतर्गत पीएफ निकासी के लिए एक कार्ड शुरू किया जायेगा जो कि बैंक एटीएम कार्ड के जैसे ही काम करेगा।।निकासी की सीमा कुल शेष राशि के 50% होगा। आईटी 2•1 अपग्रेड वर्ष 2025 से शुरू होने की आशा है।
2,503 Less than a minute