पुल की रेलिंग तोड़कर ट्रक नदी में गिरा, व्यापारी और चालक की मौत
बुढ़ाना कस्बे में पुल की रेलिंग तोड़कर अनियंत्रित ट्रक बुधवारतड़के करीब 3.30 बजे हिंडन नदी में गिर गया। हादसे मेंव्यापारी और चालक की मौत हो गई, जबकि एक अन्यव्यापारी व परिचालक घायल हो गए। पुलिस और राहगीरोंने जैसे-तैसे सभी को ट्रक से बाहर निकाला। मुरादाबाद केकस्बा ठाकुरद्धारा निवासी चालक छोटेलाल पुत्र छत्रपाल ट्रकमें लुधियाना से मिट्टी भरकर मुरादाबाद लेकर जा रहा था। ट्रूकमें मालिक जावेद पुत्र मुन्नाजान निवासी कस्बा ठाकुरद्वारा,व्यापारी अजय पुत्र बबलू व नील पुत्र हेमराज निवासी गांवनवाबपुरा थाना नागफनी जिला मुरादाबाद भी सवार थे। रातके समय ट्रक अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग तोड़ते हुएहिंडन नदी में गिर गया। सूचना मिलते ही पुलिस ने लोगों कीमदद से रेस्व्यू अभियान शुरू कर दिया और मशक्कत केबाद ट्रक से चारों को निकाला गया। ट्रक चालक 45 वर्षीयछोटेलाल और 30 वर्षीय व्यापारी नील की पानी में डबनेसे मौत हो गई। ट्रक मालिक जावेद व व्यापारी अजय कोघायलावस्था में पुलिस ने सीएचसी बुढ़ाना में भर्ती कराया।पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना देकर दोनों शवों कोपोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस द्वारा हाइड्रा क्रेन से पुल परचलाए रेस्व्यू अभियान से सड़क के दोनों ओर जाम लग गया।
मौ दीन पत्रकार रिपोर्टर भोजपुर जिला मुरादाबाद