क्षेत्र में शांति बनाए रखने की अपील
भोजपुर। थाना परिसर में आयोजित शांति समिति की बैठकमें ग्राम प्रधान, उलेमा एवं धम्मगुरुओं की बैठक को संबोधितकरते हुए एसपी ग्रामीण कुमार आकाश सिंह और सीओठाकुरद्वारा अमरिंदर सिंह ने कहा संभल में हुई घटना कोलेकर कोई भी सोशल मीडिया पर गलत करमेंट्स न करें।आपसी भाईचारा बनाए रखें। संदिग्ध व्यक्ति एवं अफवाहफैलाने वालों की सूचना तुरंत थाना पुलिस को दें। इस मौकेपर चेयरमैन पुत्र अर्शमान, मुजफ्फर हुसैन, ग्राम प्रधान सतीशसैनी, मोहम्मद अली, कारी मोहम्मद उमर, यासीन, रोवि कुमार,रामकुमार सिंह, शराफत हुसेन रिजवान, रईस अहमद आदिमौजूद थे।मौ दीन पत्रकार रिपोर्टर भोजपुर जिला मुरादाबाद