A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरे

फैमिली आईडी बनवाने में लाएं तेजी:

सिद्धार्थनगर में ईओ बोले-सामूहिक विवाह योजना में पंजीकरण की संख्या बढ़े

सिद्धार्थनगर में समाज कल्याण विभाग की सामूहिक विवाह योजना के लिए पंजीकरण प्रक्रिया तेज कर दी गई है। इसे लेकर डुमरियागंज नगर पंचायत सभागार में अधिशासी अधिकारी (ईओ) महेश प्रताप श्रीवास्तव ने सभी सुपरवाइजरों के साथ आवश्यक बैठक की।

बैठक में ईओ ने सुपरवाइजरों को निर्देश दिया कि वे अपने-अपने वार्ड में फील्ड पर रहकर लाभार्थियों के आवेदन पत्र एकत्र करें। इसके लिए स्थानीय सभासदों से समन्वय बनाते हुए काम में तेजी लाने को कहा गया, ताकि योजना के

फैमिली आईडी बनवाने पर भी दिया जोर

सुपरवाइजरों को फैमिली आईडी बनवाने के संबंध में जागरूकता फैलाने का निर्देश दिया गया। ईओ ने कहा कि वार्डों में जाकर नागरिकों को इसके महत्व के बारे में समझाएं और फैमिली आईडी बनवाने के काम को प्राथमिकता दें।

योजना का लाभ कैसे लें?

ईओ महेश प्रताप श्रीवास्तव ने बताया कि शासन और जिलाधिकारी के निर्देशानुसार सामूहिक विवाह के तहत शादी कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इच्छुक लाभार्थी अपने वार्ड के सुपरवाइजर या नगर पंचायत कार्यालय से संपर्क कर योजना का लाभ उठा सकते हैं।

सुपरवाइजरों की सक्रियता बढ़ाने पर जोर

बैठक में महंत मिश्रा, जानिसार अख्तर, मोहम्मद हैदर रिज़वी, रमन गोविंद समेत सभी सुपरवाइजर मौजूद थे। ईओ ने सुपरवाइजरों को सक्रियता दिखाने और लाभार्थियों को जागरूक करने के निर्देश दिए।

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!