A2Z सभी खबर सभी जिले कीUncategorizedअन्य खबरे

17वीं GFI नेशनल ग्रैपलिंग चैंपियनशिप

सिद्धार्थनगर के जय रावत ने जीता सिल्वर, पिता बोले- बचपन से ही बॉक्सिंग का जुनून था

सिद्धार्थनगर के डुमरियागंज नगर क्षेत्र के वार्ड नं. 6 शिवाजीनगर निवासी जय रावत ने 17वीं जीएफआई नेशनल ग्रैपलिंग चैंपियनशिप 2024 में सिल्वर मेडल जीतकर जिले का नाम रोशन किया। जय ने युवा वर्ग के 46 किलोग्राम भार वर्ग के फाइनल मुकाबले में शानदार प्रदर्शन करते हुए जयपुर के मुक्केबाज को हराया। यह प्रतियोगिता 24 से 26 नवंबर तक जम्मू में ग्रैपलिंग एसोसिएशन ऑफ जम्मू एंड कश्मीर द्वारा आयोजित की गई थी।

उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर लहराया परचम

जय रावत ने इस चैंपियनशिप में थाई बॉक्सिंग कैटेगरी में उत्तर प्रदेश की ओर से हिस्सा लिया। टूर्नामेंट में अपने दमदार खेल से उन्होंने दूसरा स्थान हासिल किया। जय के प्रदर्शन ने क्षेत्रवासियों का गर्व बढ़ा दिया है।

खुशियों का माहौल, लोगों ने दी शुभकामनाएं

जय की इस सफलता से उनके परिवार और क्षेत्र में खुशी का माहौल है। एक मध्यमवर्गीय परिवार से ताल्लुक रखने वाले जय रावत को बचपन से बॉक्सिंग का शौक था। उनके सिल्वर मेडल जीतने पर पूर्व विधायक राघवेन्द्र प्रताप सिंह, चेयरमैन प्रतिनिधि अतिकुर रहमान, अधिवक्ता आशीष श्रीवास्तव, देवेंद्र पाठक, राजेश दुबे, रमन श्रीवास्तव और सरस श्रीवास्तव समेत कई लोगों ने बधाई दी।

बॉक्सर बनने का सपना कर रहे हैं पूरा

जय रावत के पिता अधिवक्ता शैलेन्द्र कुमार रावत ने बताया कि जय को बचपन से ही बॉक्सिंग का जुनून था। उनकी इस सफलता ने परिवार का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया है। स्थानीय खेल प्रेमियों ने भी जय को बधाई देते हुए उनके

Vande Bharat Live Tv News
Back to top button
error: Content is protected !!