कटनी, रीठी।। GANESH UPADHYAY VANDE BHARAT LIVE TV NEWS KATNI MP.
घनघोर जंगल के बीच सुरम्य वादियों में स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नैगवां की छात्राओं ने जब एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम कक्षा 12वीं और आठवीं के छात्रों के विदाई समारोह के अवसर पर प्रस्तुत की तो जनमानस अचंभित हो उठे और उन्होंने इस तरह के कार्यक्रमों की तैयारी करने व प्रस्तुतीकरण के लिए शिक्षकों की खूब सराहना की। खासकर आदिवासी नृत्य के साथ राधा कृष्ण की अनुपम झांकी पर आधारित मनमोहन गीत की प्रस्तुति ने लोगों का मन मोह लिया। विदाई गीत बस इतना ही संग था हमारा तुम्हारा की शानदार प्रस्तुति पर दर्शकों की आंखें नम हो गई। इस अवसर पर उपस्थित थाना प्रभारी सिद्धार्थ राय का स्वागत पुष्प गुच्छ भेंट कर विद्यालय स्टाफ के प्रभारी प्राचार्य विपिन तिवारी, जयप्रकाश पटेल, अनिल यादव, धर्मेंद्र सिंह ने एवं डाइट व्याख्याता राजेंद्र असाटी का स्वागत आरती पटेल, मालती कुशवाहा, संजय श्रीवास्तव, शिवा वाकांत मिश्रा ने किया। आयोजन में कक्षा 11वीं के छात्रों ने कक्षा 12वीं के छात्रा-छात्राओं का तिलक लगाकर और गिफ्ट भेंट कर उन्हें विदाई दी और विदाई गीत की प्रस्तुति के माध्यम से ही उन्हें अपनी शुभकामनाएं दी। वहीं कक्षा आठवीं के छात्रों को भी कक्षा सातवीं के छात्र-छात्राओं ने गिफ्ट भेंट कर विदाई दी। शाला स्टाफ को भी कक्षा 12वीं के छात्रों ने उपहार भेंट किया। कार्यक्रम का शुभारंभ गुप्त नवरात्रि के अवसर पर मां सरस्वती का पूरे विधि विधान के साथ पूजा अर्चना पंडित रामकेत शास्त्री अतिथि शिक्षक द्वारा कराया गया। आयोजन में प्रभारी प्राचार्य ने कहा कि कक्षा नौवीं में कुमारी भगवती और नीलू दो ऐसे विद्यार्थी से जो पूरी तरह विद्यालय छोड़ चुके थे और मजदूरी कर अपना जीवन यापन कर रहे थे परंतु उन्हें मुख्य शिक्षा व्यवस्था में जोड़ने के लिए प्रयास किया और वह लगभग आधे सत्र बाद विद्यालय आने में तैयार हो गए उनकी शुल्क भी माफ कर दी गई दोनों छात्रों को भी थाना प्रभारी द्वारा सम्मानित किया गया। डाइट व्याख्याता राजेंद्र असाटी ने कहा कि दूरस्थ अंचल के इस विद्यालय में आज जो कुछ देखने मिला निश्चित तौर पर वह यहां के शिक्षकों की मेहनत का नतीजा है। थाना प्रभारी सिद्धार्थ राय ने छात्र-छात्राओं से आगे बढ़कर गांव और विद्यालय का नाम रोशन करने की अपील की। वह इस अवसर पर साइबर क्राइम अपराध नशा दूर करने सहित अन्य जानकारी देकर लोगों को इन से सावधान रहने की आवश्यकता जताई। आयोजन में जन शिक्षा केंद्र प्रभारी राजकुमार धुर्वे, संतोष चौधरी, जयप्रकाश तिवारी, कृष्णकांत पटेल, तिलक वर्मा, पवन दुबे, सचिव पुष्पेंद्र मिश्रा, पूर्व सरपंच धनी सिंह, प्रभारी प्राचार्य प्रभु दुबे, अशोक विश्वकर्मा, अनूप सिंह ठाकुर, सुकरत सिंह, सूबे सिंह, रुप सिंह पटेल सहित अन्य जन उपस्थित थे।